DC अभिषेक मीणा से मिलने पहुंचे प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन पदाधिकारी।
हरियाणा के रेवाड़ी में प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ने कोचिंग सेंटर और बिना मान्यता चल रह स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन पदाधिकारी ऐसे स्कूलों व सेंटरों पर तालाबंदी मांग को लेकर वीरवार को DC अभिषेक मीणा से मिलने पहुंचे।
.
रेवाड़ी DC अभिषेक मीणा से मुलाकात के दौरान प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल यादव ने कहा कि जिले में अवैध कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। 200-300 गज के भवनों में चल रहे कोचिंग सेंटर में कोई हादसा होता है तो उनके पास कोई एक्जिट प्लान भी नहीं होता। ये कोचिंग संस्थान कहीं से मान्यता प्राप्त नहीं हैं लेकिन तीसरी कक्षा से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं इनमें लग रही हैं। ऐसे सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी गई।
बस पासिंग के लिए जाना पड़ता है बावल
प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नवीन सैनी ने बताया कि उन्हें RTA कार्यालय में बस पासिंग के लिए बावल जाना पड़ता है। वहीं ड्राईवरों के लाइसेंस रिन्यूअल और दूसरे कार्य भी बावल होते हैं। जिला मुख्यालय रेवाड़ी में होने के बावजूद भी लोगों को कार्य के लिए बावल जाना पड़ता है। RTA कार्यालय रेवाड़ी शिफ्ट किया जाएगा, अन्यथा उनके कार्यों के लिए लघु सचिवालय में ही काउंटर खोला जाए।
बिना मान्यता वालों के खिलाफ भी हो कार्रवाई
प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ने DC अभिषेक मीणा से को बताया कि प्रदेश भर में बिना मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। लेकिन रेवाड़ी में ऐसे स्कूल खुलेआम चल रहे हैं। उनके खिलाफ भी शिक्षा विभाग अधिकारियों से कार्रवाई करवानी चाहिए। जिस पर DC अभिषेक मीणा ने आश्वासन दिया कि इस पर जल्द ही बैठक करेंगे।