रेवाड़ी के खेतों में लगी आग का दृश्य व मौजूद किसान।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव राजगढ़ में एक किसान की ढाई एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बीती रात करीब 1:54 बजे बिजली के ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। किसान कर्मबीर सिंह ने रामपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
.
तेज आंधी के कारण तेजी से बढ़ी आग
जानकारी के अनुसार किसान कर्मबीर सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही उन्होंने बिजली विभाग से संपर्क किया। तेज हवा और आंधी के कारण लाइन काटने का आग्रह किया, लेकिन विभाग के कर्मचारी ने उनकी बात नहीं मानी। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। खेत में खड़ी पूरी फसल जल गई।
50 फव्वारे पाइप भी नष्ट
हादसे में लगभग 50 फव्वारे पाइप भी नष्ट हो गए। किसान ने कुल नुकसान का आकलन 2 लाख रुपए बताया है। कर्मबीर ने बताया कि यह जमीन उन्होंने 2004 में राजगढ़ की मंदिर भूमि से दो वर्ष के लिए उगाही पट्टे पर ली थी। घटना से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन और बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है।