टक्कर के बाद एक गाड़ी क्षतिग्रस्त और दूसरी गाड़ी फ्लाईओवर से नीचे गिरी।
रेवाड़ी के बावल में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। डीबीजी कंपनी के पास रुद्व फ्लाईओवर पर दो कारों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची।
.
जानकारी के अनुसार दो कार दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही थीं। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर डीबीजी कंपनी के पास रुद्व फ्लाईओवर पर दोनों गाड़ियों की जोरदार चक्कर हो गई। हादसे में एक कार फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। दूसरी कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार और पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद।
कारों में से बीयर और शराब की बोतलें बरामद
पहली कार में अकेला चालक था। दूसरी कार में दो भाई समेत तीन युवक सवार थे। राम नवमी के दिन हुए इस हादसे में बड़ी अनहोनी होते-होते बची। हादसे की गंभीरता को देखते हुए आश्चर्यजनक रूप से सभी यात्री सुरक्षित हैं। दुर्घटनाग्रस्त कारों में से बीयर और शराब की बोतलें भी बरामद हुईं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।