हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस के साथ बदसलूकी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ रहा था। पुलिस ने रोका तो युवक को गुस्सा आ गया और पुलिस से बदतमीजी करने लगा।
.
जानकारी के अनुसार घटना 27-28 मार्च की रात की है। सर्कुलर रोड पर चर्च के पास राइडर नंबर 6 पर तैनात सिपाही अंकित और होमगार्ड करण सिंह ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान नई बस्ती का रहने वाला जयंत नाम का युवक बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ता हुआ आया।
पुलिस ने रोकने का इशारा किया
पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो जयंत गुस्से में आ गया। उसने पुलिसकर्मी से हाथापाई की कोशिश की। पुलिस ने उसे बाइक समेत भाड़ावास गेट चौकी ले गई। वहां नियमानुसार बाइक का चालान काटा गया।
महिला के साथ आया वापस
चालान कटने के बाद जयंत वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह एक महिला के साथ स्कूटी पर वापस चौकी आया। वहां उसने पुलिसकर्मियों से बदतमीजी की और धमकियां दीं। पुलिस ने शहर थाने में मामला दर्ज कर जयंत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।