हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस नेदिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर वाहनों की फर्जी टैक्स रसीद काटने के मामले 1 और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पलवल के गांव करमन निवासी सुखबीर के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में 1 आरोपी को पहले ह
.
धारूहेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि दिल्ली के मैदान गढ़ी निवासी ट्रांसपोर्टर सतबीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसका ट्यूरिस्ट बसों का काम है। उसकी दो बसें 18 जुलाई 2015 की रात को दिल्ली से अजमेर के लिए चली थीं। जब दोनों बस धारूहेड़ा से कुछ दूर आगे निकली तो उसे ऑनलाइन टैक्स काटने का बोर्ड दिखाई दिया। उसने दोनों बसों का राजस्थान का टैक्स कटवाने के लिए गाड़ी रोक दी। एक बस का 5761 रुपये और दूसरी का 5560 रुपये टैक्स कटवाया, परंतु उसके मोबाइल फोन पर टैक्स जमा कराने का कोई मैसेज नहीं आया। इसके बाद राजस्थान की सीमा में आबकारी अधिकारियों ने उसकी दोनों बसो को रुकवाकर टैक्स चेक किया तो टैक्स की रसीदें फर्जी पाई गई। उसने दोबारा से टैक्स का भुगतान किया।
नूंह का था मुख्य आरोपी
फर्जी टैक्स की रसीद काटने वाला नूंह जिले के छपेड़ा का रहने वाला रणधीर था। जिस पर पुलिस ने थाना धारूहेड़ा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त आरोपी रणधीर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मामले में संलिप्त 1 और आरोपी जिला पलवल के गांव करमन निवासी सुखबीर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।