हरियाणा के रेवाड़ी जिले में साइबर ठगों ने एक नया तरीका अपनाते हुए एक युवक को फर्जी पुलिसकर्मी बनकर 2.20 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित युवक विशाल को 6 फरवरी को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और उसके आधार कार्
.
खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया
इसके बाद आरोपियों ने वीडियो कॉल के जरिए पुलिस वर्दी में एक व्यक्ति को दिखाया, जिसने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। उसने विशाल को बताया कि उसकी सिम से खोले गए बैंक खाते से 5 लाख रुपए की काली कमाई ट्रांसफर की गई है और जांच के लिए उसे अपने खाते के सारे पैसे मुंबई क्राइम ब्रांच के खाते में ट्रांसफर करने होंगे।
पैसे ट्रांसफर करवाकर फोन किया बंद
धमकी के डर से विशाल ने बताए गए खातों में 2,19,998 रुपए ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों ने 24 घंटे में पैसे वापस करने का वादा किया, लेकिन जब पैसे वापस नहीं आए और आरोपियों का फोन बंद मिला, तब युवक को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।