रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस ने फेसबुक के जरिए ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित श्याम नगर निवासी अतीक के रूप में हुई। आरोपी ने 1.25 लाख रुपए की ठगी की थी।
.
पुलिस के मुताबिक, 14 फरवरी मोहल्ला बल्लूवाड़ा निवासी भवानी शंकर की शिकायत में बताया कि उनके दुबई में रहने वाले दोस्त अमित के फेसबुक अकाउंट से मैसेज आया।
आरोपी ने खुद को बैंककर्मी बताया
मैसेज में कहा गया कि अमित के वीजा में दिक्कत है और उसने भवानी के खाते में 1.25 लाख रुपए भेजे हैं। कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए फोन किया और पैसों की पुष्टि की।
भवानी ने बिना जांच-पड़ताल किए बिना बताए गए खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। जब उनके खाते में कोई राशि नहीं आई, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि ठगी में इस्तेमाल किया गया बैंक खाता भोपाल के श्याम नगर निवासी अतीक का था।
अन्य आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस ने अतीक को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान मैसेज या कॉल पर भरोसा न करें और किसी भी तरह के लेन-देन से पहले पूरी जांच करें।