Monday, May 19, 2025
Monday, May 19, 2025
Homeमध्य प्रदेशरेवाड़ी में फेसबुक पर दोस्त बनकर की ठगी: वीजा में दिक्कत...

रेवाड़ी में फेसबुक पर दोस्त बनकर की ठगी: वीजा में दिक्कत बताकर 1.25 लाख रुपए हड़पे, भोपाल से आरोपी गिरफ्तार – Bawal News



रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस ने फेसबुक के जरिए ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित श्याम नगर निवासी अतीक के रूप में हुई। आरोपी ने 1.25 लाख रुपए की ठगी की थी।

.

पुलिस के मुताबिक, 14 फरवरी मोहल्ला बल्लूवाड़ा निवासी भवानी शंकर की शिकायत में बताया कि उनके दुबई में रहने वाले दोस्त अमित के फेसबुक अकाउंट से मैसेज आया।

आरोपी ने खुद को बैंककर्मी बताया

मैसेज में कहा गया कि अमित के वीजा में दिक्कत है और उसने भवानी के खाते में 1.25 लाख रुपए भेजे हैं। कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए फोन किया और पैसों की पुष्टि की।

भवानी ने बिना जांच-पड़ताल किए बिना बताए गए खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। जब उनके खाते में कोई राशि नहीं आई, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि ठगी में इस्तेमाल किया गया बैंक खाता भोपाल के श्याम नगर निवासी अतीक का था।

अन्य आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

पुलिस ने अतीक को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान मैसेज या कॉल पर भरोसा न करें और किसी भी तरह के लेन-देन से पहले पूरी जांच करें।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular