चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
रेवाड़ी में चोरों ने लाइब्रेरी के बाहर से एक युवक की बाइक चोरी कर ली। बाइक चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बावल थाना पुलिस ने बाइक चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
.
पुलिस के अनुसार, बावल क्षेत्र के गांव तिहाड़ा का रहने वाला एक युवक ने पुलिस को शिकायत देकर बताया है कि वह बावल शहर के सर छोटू राम चौक के पास लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए आता है। 31 दिसंबर को लेकर जब अपनी बाइक लाइब्रेरी में लेकर आया था। लाइब्रेरी में पढ़ने के बाद जब वह वापस घर जाने लगा था उसकी बाइक नहीं मिली।
उसने आसपास अपनी बाइक भी तलाशी लेकिन बाइक वहां नहीं थी। जब उसने लाइब्रेरी में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो एक व्यक्ति बाइक चोरी करके ले जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने अज्ञात पर बाइक चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।