रेवाड़ी पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
हरियाणा के रेवाड़ी में एक मकान से कैश व जेवर चोरी करने के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान दिल्ली महरौली निवासी व वर्तमान में रेवाड़ी की धक्का बस्ती निवासी आशु व मोहल्ला बारा हजारी निवासी नरेंद्र उर्फ पाली के तौर
.
सिटी थाना पुलिस एरिया के मोहल्ला बास सिताबराय में 21 मार्च को एक मकान से कैश व जेवर चोरी हुए थे। पीड़ित महिला ने बताया था कि उसका पति संदीप दुकान पर था और बेटी कालेज गई हुई थी। करीब 3 बजे जब वह और उसका पति घर आए तो मकान के मैन गेट का ताला टूटा हुआ था। मकान के अंदर गए तो सामान बिखरा हुआ था। उनके मकान से कैश व जेवर चोरी हो गए। सिटी थाना पुलिस ने मामला दज्र कर जांच शुरू कर दी।
2 दिन के रिमांड पर आरोपी
सिटी थाना पुलिस ने मामले में रेवाड़ी की धक्का बस्ती निवासी आशु को गिरफ्तार किया। आशु ने बताया कि उसने चोरी के जेवरात नरेंद्र उर्फ पाली को बेच दिए। जिसके बाद पुलिस ने नरेंद्र उर्फ पॉली को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कैश व जेवर बरामदगी के लिए 2 दिन के रिमांड पर लिया है।