Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
Homeहरियाणारेवाड़ी में साइबर ठगी करने वाले 3 युवक काबू: बैंक कर्मी...

रेवाड़ी में साइबर ठगी करने वाले 3 युवक काबू: बैंक कर्मी से मिलीभगत कर चलाया धंधा, फर्जी दस्तावेजों से खुलवाए खाते – Rewari News



हरियाणा के रेवाड़ी जिले में साइबर पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक निजी बैंक के कर्मचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो भोले-भाले लोगों के फर्जी बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगों को बेचने का काम करते थे। गिरफ्तार आरोपि

.

निजी बैंक में कार्यरत था नितिन

नितिन कोसली के एक निजी बैंक में कार्यरत था और अपनी इसी पोजिशन का दुरुपयोग करता था। 20 जनवरी को मिली सूचना के आधार पर साइबर पुलिस ने कार्रवाई की। गुड़ियानी जखाला रोड टी पॉइंट पर नाकाबंदी कर पहले अमित और विशाल को पकड़ा गया। पूछताछ में इन्होंने बैंककर्मी नितिन के साथ मिलकर फर्जी खाते खुलवाने की बात कबूली।

झांसा देकर दस्तावेज करते थे हासिल

आरोपियों का मोड आपरेंडी था कि वे लोगों को झांसा देकर उनके दस्तावेज हासिल करते और फिर बैंक खाते खुलवाते थे। नितिन इन खातों में साइबर ठगों द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर जोड़ देता था। जिससे ठग इन खातों का इस्तेमाल अपनी फ्रॉड की रकम ट्रांसफर करने में करते थे। अमित ने स्वीकार किया कि उन्होंने गुड़ियानी और आसपास के कई लोगों के बैंक खाते इसी तरह खुलवाए हैं।

पुलिस ने दो को रिमांड पर लिया

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना रेवाड़ी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। विशाल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि अमित और नितिन को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular