Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeहरियाणारेवाड़ी IGU की पूरक परीक्षाओं के लिए फिर खुला पोर्टल: 20...

रेवाड़ी IGU की पूरक परीक्षाओं के लिए फिर खुला पोर्टल: 20 मार्च तक कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई, रिअपीयर वालों का भी फायदा – Rewari News


हरियाणा के रेवाड़ी में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर एवं संबंधित कालेजों की मई 2025 की परीक्षाओं के लिए पोर्टल फिर से खोल दिया गया है। छात्र 20 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। रेवाड़ी IGU में ये परीक्षाएं अंतिम से पहले सेमेस्टर की होंगी।

.

रेवाड़ी IGU अंतिम से पहले सेमेस्टर के लिए सभी यूजी/यूजी (ऑनर्स), बीए/बीएससी/बीकॉम/बीबीए/बीसीए/बायो-टेक/बीजेएमसी/बीए ऑनर्स/बीएससी (ऑनर्स)/बीकॉम (ऑनर्स) के पांचवे सेमेस्टर, एमए/एमएससी/एमकॉम/एमएसडब्लू/एलएलएम, एम फार्मेसी के तीसरे सेमेस्टर, पीजी ऑनर्स (एमकॉम ऑनर्स) के पांचवें और नोवें सेमेस्टर, बीटेक, बीफार्मेसी और बीएचएमसीटी के सातवें सेमेस्टर, आईटी और प्रबंधन (एमबीए, एमसीए), एमटैक के तीसरे सेमेस्टर, पीजीडीसीए के प्रथम सेमेस्टर, एलएलबी (3 वर्ष) के पांचवे सेमेस्टर, एलएलबी (5 वर्ष) के 9वें सेमेस्टर के ऑनलाइन पुनः परीक्षा फार्म के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित फीस के साथ 20 मार्च 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं।

ऑड सेमेस्टर में रीअपीयर वालों के लिए भी चा

विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपुल यादव ने बताया कि वे विद्यार्थी जो अंडरग्रैजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा के अंतिम वर्ष में हैं और जिनके ऑड सेमेस्टर में किसी विषय में रीअपीयर आई हुई है, तो वे इसका लाभ उठा सकते हैं, ताकि उन्हें दिसंबर परीक्षाओं तक के लिए इंतजार ना करना पड़े और वे अपनी डिग्री समय पर प्राप्त कर सके।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular