रेवाड़ी स्थित IGU में सरदार पटेल भवन।
हरियाणा के रेवाड़ी स्थित इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी (IGU) में कोर्ट और ईसी के लिए चुनावी अखाड़ा सज गया है। एसोसिएट और अस्सिटेंट प्रोफेसरों ने चुनाव के लिए नामांकन पत्र लेना शुरू कर दिए हैं। 27 मार्च को होने वाले चुनाव में 10 से अधिक एसोसिएट और अस्सिटेंट
.
इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में कोर्ट और एक्जीक्यूटिव कौंसिल में एसोसिएट और अस्सिटेंट प्रोफेसरों को प्रतिनिधत्व देने के लिए 7 सदस्यों का चयन होना है। जिसमें कोर्ट के लिए 5 और एक्जीक्यूटिव कौंसिल के लिए 2 पदों पर चुनाव होना है। कोर्ट के 5 में से 2 एसोसिएट प्रोफेसर व ईसी के 2 पदों में से 1 एसोसिएट प्रोफेसर जरूरी किया गया है। चुनाव के लिए डॉ. नवीन कुमार पिपलानी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है।
यह रहेगा चुनावी शेड्यूल
नामांकन पत्र लेने की शुरुआत : 12 मार्च
नामांकन का अंतिम दिन : 17 मार्च शाम 5 बजे तक
नामांकन वापसी का दिन : 21 मार्च शाम 5 बजे तक
उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट : 24 मार्च
चुनाव के लिए मतदान : 27 मार्च (11 से 2 बजे तक)
मतगणना का समय : 27 मार्च ( 2 बजे)
सरदार पटेल भवन में होगा मतदान
रेवाड़ी स्थित इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी के सरदार पटेल भवन स्थित सेमिनार हॉल-1 में चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाया जाएगा। मतदान प्रक्रिया के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी। मतगणना के उपरांत चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगें।