भोपाल के छोला निवासी गणेश साहू (54) की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उनकी बेटी ज्योति साहू (24) गंभीर रूप से घायल है। घटना बुधवार शाम करीब 5:30 बजे ईटखेड़ी पुल पर हुई। पिता-पुत्री अपना प्लॉट देखने जा रहे थे। इस दौरान रॉन्ग साइड से आ रही अल्टो कार ने
.
गणेश साहू शिव नगर, छोला में रहते थे और करौंद में किराना दुकान संचालित करते थे। बुधवार शाम वे अपनी बेटी ज्योति साहू को लेकर ईटखेड़ी के प्लॉट का जायजा लेने निकले थे। जब वे ईटखेड़ी पुल पर पहुंचे, तब यह घटना हुई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे। बता दें कि गणेश साहू की मौत शनिवार तड़के हुई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों ने कहा परिजन विपिन साहू ने बताया कि हादसे से पहले अल्टो कार पहले भी एक अन्य वाहन को टक्कर मार चुकी थी। घबराहट में चालक ने नियंत्रण खो दिया और रॉन्ग साइड में आकर गणेश साहू की बाइक को भी टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। कार लावारिस हालत में बरामद हुई है। थाना प्रभारी दुर्जन सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। अल्टो कार को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।