Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeटेक - ऑटोरॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का स्पेशल एडिशन लॉन्च: 648cc एयर-ऑयल कूल्ड...

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का स्पेशल एडिशन लॉन्च: 648cc एयर-ऑयल कूल्ड इंजन के साथ 22kmpl का माइलेज, कीमत ₹4.25 लाख


नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय टू-व्हीलर मेकर रॉयल एनफील्ड ने आइकॉन मोटोस्पोर्ट्स के साथ मिलकर मिडिल-वेट कैटेगरी की बाइक शॉटगन 650 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी लिमिटेड एडिशन बाइक की सिर्फ 100 यूनिट ही बनाएगी। इसमें से सिर्फ 25 ही भारतीय बाजार में बेची जाएंगी।

बाइक को सिर्फ कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ पेश किया गया है। इसमें वाइट कलर के साथ ‘ऑलवेज समथिंग’ थीम मिलेगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4,25,000 रुपए रखी गई है। इसके रेगुलर मॉडल की कीमत 3.59 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 3.73 लाख रुपए तक जाती है।

22kmpl का माइलेज मिलेगा बाइक में कोई भी मेकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें परफॉर्मेंस के लिए 648cc का एयर-ऑयल कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 46bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है। कंपनी का दावा है कि मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 22 किमी का माइलेज दे सकती है।

डिजाइन : नए ग्राफिक्स के साथ बायर्स को स्लैबटाउन इंटरसेप्ट RE जैकेट मिलेगी रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 लिमिटेड एडिशन में नए ग्राफिक्स के साथ इसका ओरिजिनल डिजाइन बरकरार रखा गया है। बाइक में तीन कलर वाले ग्राफिक्स, रेड कलर की सीट, बार-एंड मिरर और रियर शॉक एब्जॉर्बर ब्लू कलर के दिए गए हैं। गोल्डन कलर के अलॉय व्हील बाइक की डिजाइन लेंग्वेज को अट्रेक्टिव बनाते हैं। रॉयल एनफील्ड बाइक के साथ खरीदारों को ‘स्लैबटाउन इंटरसेप्ट RE जैकेट’ भी देगी।

बाइक में छोटे फेंडर, हेडलैंप के चारों ओर प्लास्टिक की केसिंग, अलग डिजाइन वाले टर्न इंडिकेटर्स, नए डिजाइन वाला ब्लैक-फिनिश एग्जॉस्ट मफलर, फ्लैट हैंडलबार मिलते हैं, जो इसे कंपनी के अन्य मॉडल से अलग बनाता है। इसके अलावा, इसमें लॉन्ग सीट और मिड-सेट फुट पेग्स दिए गए हैं, जिससे इस पर अपराइट राइडिंग पोजिशन मिलती है।

हार्डवेयर : ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 120mm ट्रैवल के साथ बड़ा पिस्टन इनवर्टेड फोर्क और रियर में 90mm ट्रैवल के साथ शोवा ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320mm ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग डिस्क और रियर में 300mm ट्विन-पिस्टन डिस्क दी गई है। डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड है।

बाइक में 18-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें 100-सेक्शन फ्रंट और 150-सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। बाइक की सीट की ऊंचाई 795mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 140mm और इसका वजन 240kg है।

बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ ऑल-LED लाइटिंग सेटअप है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, रिमूवेबल पिलियन सीट और मैट ब्लैक ट्विन पी-शूटर एग्जॉस्ट भी हैं।

4.25 लाख रुपए में आया था मोटोवर्स एडिशन रॉयल एनफील्ड ने एनुअल बाइकिंग इवेंट मोटोवर्स-2023 में न्यू जनरेशन हिमालयन को लॉन्च करने के बाद शॉटगन ट्विन 650 मोटरसाइकिल को रिवील किया था।

तब कंपनी ने इसके मोटोवर्स एडिशन को 4.25 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया था, जिसकी सिर्फ 25 यूनिट ही बनाई गई थीं। ये सभी यूनिट बिक चुकी हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular