हाथरसकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
रोजगार सेवकों ने सौंपा ज्ञापन।
हाथरस के सिकंदराराऊ विकासखंड के रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। रोजगार सेवकों का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में उन्हें 8 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। रोजगार सेवकों ने बताया कि वे पिछले 17 वर्षों से कम वेतन पर पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं। मनरेगा के अलावा वे आवास सर्वे, जीरो पोवर्टी सर्वे और चुनाव संबंधी कार्यों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इतने लंबे समय तक मानदेय नहीं मिलने से उनकी मानसिक और शारीरिक क्षमता प्रभावित हो रही है।
ज्ञापन देने वालों में यह रहे मौजूद…
रोजगार सेवकों ने चेतावनी दी है कि मानदेय नहीं मिलने तक वे कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे। ज्ञापन देने वालों में मानवेंद्र सिंह, चंद्रावती देवी, रीना देवी, उमा देवी, वीरेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, राजकुमारी, बनवारी लाल, रामप्यारी, निर्मला प्रमुख रहे।