.
रोटरी क्लब गुना रॉयल ने हाल ही में गुरुग्राम, दिल्ली में आयोजित डिस्ट्रिक्ट लर्निंग असेंबली में भाग लेकर जिले का नाम गौरवान्वित किया। इस महत्वपूर्ण आयोजन का संचालन रोटरी क्लब ग्वालियर द्वारा किया गया था, जिसमें देशभर से रोटरी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, पूर्व प्रांतपाल और अन्य क्लबों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस असेंबली में रोटरी क्लब गुना रॉयल के छह सदस्यों ने भागीदारी निभाई और विभिन्न सत्रों में उपस्थिति दर्ज कराई।
रोटरी क्लब गुना रॉयल की ओर से सत्र 2025-26 के लिए चुने गए अध्यक्ष सौरभ जैन, सचिव जितेंद्र वर्मा, डिस्ट्रिक्ट कमेटी 3053 के चेयरमैन संदीप जैन, सदस्य रितेश जैन, महावीर जैन वेलकम और अरुण जैन ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। इन सभी प्रतिनिधियों ने रोटरी की कार्यशैली, सेवा परियोजनाओं, नेतृत्व विकास, और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे विषयों पर आधारित सत्रों में समझ विकसित की और अपने अनुभव साझा किए। डिस्ट्रिक्ट कमेटी के चेयरमैन संदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार की असेंबली न केवल संगठनात्मक कार्यकुशलता को बढ़ाती है, बल्कि सदस्यों में नेतृत्व विकास के नए आयाम भी खोलती हैं। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब गुना रॉयल भविष्य में भी सामाजिक सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी प्रतिनिधियों ने इस आयोजन को अत्यंत प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद बताया।
देश के कई प्रेरक वक्ताओं ने कार्यक्रम में मार्गदर्शन किया कार्यक्रम के दौरान देश के कई प्रेरक वक्ताओं ने अपने अनुभवों और विचारों से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। प्रमुख वक्ताओं में बांसुरी स्वराज, अमोघ प्रभुजी, जय प्रकाश काबरा, डीजीई निशा शेखावत, पूर्व प्रांतपाल वीरेंद्र गंगवाल, रोटेरियन हरीश गौड़, प्रांतपाल राहुल श्रीवास्तव, अनिल बेनिवाल, कांति मेहता, प्रियेश भंडारी और प्रदीप पराशर जैसे विशिष्ट नाम शामिल रहे। इन वक्ताओं ने रोटरी के उद्देश्यों, नेतृत्व में उत्कृष्टता और सामाजिक सेवा की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।