- Hindi News
- Tech auto
- Rolls Royce Cullinan Series II Price 2024; Mileage, Variants Features Details
नई दिल्ली25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज II के ब्लैक बैज मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 12.25 करोड़ रुपए है।
लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी रोल्स-रॉयस ने भारतीय बाजार में रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज II को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कार को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके स्टैंडर्ड वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 10.5 करोड़ रुपए रखी गई है। वहीं, ब्लैक बैज कलिनन सीरीज II की एक्स-शोरूम कीमत 12.25 करोड़ रुपए है।
भारत में फेस्टिव सीजन की ये सबसे महंगी कार है। अपडेटेड के बाद स्टैंडर्ड कलिनन मौजूदा मॉडल से करीब 3.55 करोड़ रुपए और ब्लैक बैज कलिनन 4.05 करोड़ रुपए महंगी हो गई है। कार में सभी पैसेंजर के लिए मसाज, हीटिंग और कूलिंग फंक्शन वाली सीटें दी गई हैं। इसके अलावा इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं।
कस्टमर्स कलिनन सीरीज II और ब्लैक बैज कलिनन सीरीज II मॉडल को रोल्स-रॉयस मोटर कार्स चेन्नई और रोल्स-रॉयस मोटर कार्स नई दिल्ली में कस्टमाइज करवा सकते हैं। इसकी डिलीवरी 2024 की चौथी तिमाही में शुरू होगी। लग्जरी कार को इसी साल मई में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था।