रोहतक की उत्तम विहार कॉलोनी के एक घर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है। युवती ने चोरी का आरोपी अपने सगे भाई व ममेरे भाई (मामा के लड़के) पर लगाया है। जिन्होंने यह चोरी की। इसकी शिकायत पुलिस को भी दे दी। पुलिस ने भी दोनों के खिलाफ
.
रोहतक की उत्तम विहार कॉलोनी निवासी सुनीता कुमारी ने नया बस स्टैंड पुलिस चौकी में चोरी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उनके घर में रखी अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुए है। इसका पता 1 जनवरी को उस समय लगा जब उन्होंने अपनी अलमारी चेक की।
सगे भाई व ममेरे भाई पर चोरी का आरोप उन्होंने बताया कि उनकी अलमारी से एक सोने की चैन, 2 जोड़ी सोने के कानों के बाले, एक ओम का लॉकेट, नाक की तीन नोजपिन, एक चांदी की बाली गायब मिले। उन्होंने चोरी का आरोप अपने भाई व ममेरे भाई पर लगाया। उन्होंने कहा कि उसके मामा का लड़का भी उनके घर ही रहता है। दोनों ने मिलकर यह चोरी की है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।