Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeहरियाणारोहतक पहुंचा सूर्य नमस्कार में वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी संदीप आर्य: 36...

रोहतक पहुंचा सूर्य नमस्कार में वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी संदीप आर्य: 36 घंटे 21 मिनट का बनाया रिकॉर्ड, पौलेंड के वैज्ञानिक करेंगे रिसर्च – Rohtak News


राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से सम्मानित होते हुए संदीप आर्य।

रोहतक में सूर्य नमस्कार में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने वाले हिसार के गांव फरीदपुर निवासी संदीप आर्य जांगड़ा भाजपा कार्यकर्ता जेपी जांगड़ा के निवास पर पहुंचे। संदीप आर्य ने 2024 में गुजरात के अंदर हुई अंतर्राष्ट्रीय सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में 36 घंटे 2

.

संदीप आर्य ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अब तक वह छह बार रिकॉर्ड बना चुके है। पिछला रिकॉर्ड भी 32 घंटे का उनके ही नाम था। अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 56 देशों के 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें उन्होंने सभी को पीछे छोड़ते हुए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा और एक नया रिकॉर्ड बनाया।

पूर्व सीएम मनोहर लाल से सम्मानित होते हुए संदीप आर्य।

गिनीज बुक में दर्ज हो चुका नाम संदीप आर्य ने बताया कि सूर्य नमस्कार में रिकॉर्ड बनाने के बाद उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। इसके साथ ही लिम्का बुक व अन्य कई जगहों पर रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। संदीप ने बताया कि 2018 से लेकर अब तक सूर्य नमस्कार में उनके नाम ही लगातार जीत का रिकॉर्ड बनता आ रहा है।

साधारण परिवार में हुआ संदीप का जन्म संदीप आर्य जांगड़ा का जन्म 17 मई 1995 को फरीदपुर गांव जिला हिसार के एक साधारण से परिवार में हुआ। पिता धर्मपाल जांगड़ा राजमिस्त्री का काम करते है, जबकि मां कृष्णा देवी का निधन हो चुका है। जब संदीप मात्र 10 वर्ष के थे तो सिर से मां का साया उठ गया। ननिहाल में संदीप की परवरिश हुई। संदीप से बड़े दो भाई है, जो राजमिस्त्री का ही काम करते है।

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद संदीप आर्य।

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद संदीप आर्य।

रामदेव के मंच से हुई सूर्य नमस्कार की शुरुआत संदीप आर्य ने बताया कि 2010 में रामदेव के मंच से सूर्य नमस्कार की शुरुआत की गई। इसके बाद जिला स्तर, प्रदेश स्तर व नेशनल स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लिया। संदीप ने बताया कि 10 बार नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड कायम किया है।

बाबा रामदेव से सम्मानित होते हुए संदीप आर्य।

बाबा रामदेव से सम्मानित होते हुए संदीप आर्य।

पौलेंड के वैज्ञानिक करेंगे रिसर्च संदीप आर्य ने बताया कि 36 घंटे 21 मिनट का रिकॉर्ड बनाने के बाद पौलेंड के वैज्ञानिक का उसके पास मैसेज आया था। पौलेंड के वैज्ञानिक ने सूर्य नमस्कार पर एक किताब लिखी है, लेकिन उसके रिकॉर्ड के बाद वह किताब अधूरी बता रहे हैं। इसलिए जुलाई के अंदर पौलेंड के वैज्ञानिक उस पर रिसर्च करने के लिए आएंगे।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से सम्मानित होते हुए संदीप आर्य।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से सम्मानित होते हुए संदीप आर्य।

पीएम नरेंद्र मोदी फोन पर दे चुके बधाई संदीप आर्य ने बताया कि जब गुजरात के अंदर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विश्व रिकॉर्ड बनाया तो पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर उसे बधाई दी थी। इसके साथ ही 10 राज्यों के सीएम व 5 राज्यों के गवर्नर संदीप को सम्मानित कर चुके है। हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में सूर्य नमस्कार को अनिवार्य किया गया है।

सूर्य नमस्कार की मुद्रा में संदीप आर्य।

सूर्य नमस्कार की मुद्रा में संदीप आर्य।

7 सालों से स्कूल, कॉलेज व सामाजिक मंच पर दे रहे मोटिवेशनल स्पीच संदीप आर्य ने बताया कि पिछले 7 सालों से स्कूल, कॉलेज व सामाजिक मंचों पर मोटिवेशनल स्पीच दे रहे है। 10 हजार से अधिक स्कूल व कॉलेजों में युवाओं को योग व सूर्य नमस्कार को लेकर जागरूक कर चुके है। संदीप ने मांग की कि अगर सरकार उसे सहयोग करे तो वह विश्व स्तर पर भारत का नाम सूर्य नमस्कार के माध्यम से रोशन करेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular