डॉ. एचके अग्रवाल
हरियाणा के रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के नए कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल होंगे। जो 29 नवंबर को अपना अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। डॉ. एचके अग्रवाल फिलहाल पीजीआई में रजिस्ट्रार पद पर तैनात हैं। जिन्हें वीसी का अतिरिक्
.
फिलहाल रोहतक पीजीआई की वीसी डॉ. अनीता सक्सेना हैं। जिनकी उम्र 68 वर्ष होने पर उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है। वे 28 नवंबर को अपना कार्यकाल पूरा करके सेवानिवृत्त होंगी। जबकि 29 नवंबर से डॉ. एचके अग्रवाल अपना नया कार्यभार ग्रहण करेंगे।
डॉ. अनीता सक्सेना
बता दें कि डॉ. एचके अग्रवाल को वर्ष 2016 में पीजीआई का रजिस्ट्रार बनाया गया था और वे पिछले करीब 8 साल से अपनी सेवाएं दे रहे थे। डॉ. एचके अग्रवाल मूलरूप से अंबाला के मुलाना के रहने वाले हैं। उन्होंने पीजीआईएमएस रोहतक से एमबीबीएस और एमडी की है। वे 1992 से ही फैकल्टी सदस्य हैं। 2007 में उन्होंने मेडिसन विभाग की यूनिट चार में हेड का कार्यभार संभाला।
29 को संभालेंगे पदभार हरियाणा के राज्यपाल एवं पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने पत्र जारी किया। पीजीआई की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना 28 नवंबर को 68 वर्ष की हो जाएंगी, इसलिए उनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा। इसलिए राज्यपाल ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए हरियाणा सरकार की सिफारिश पर पीजीआई के रजिस्ट्रार डॉ. एचके अग्रवाल को कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। डॉ. एचके अग्रवाल 29 नवंबर से नए वीसी के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।