मथुरा से ठगी के मामले में पकड़े गए आरोपी।
रोहतक जिले की पुलिस टीम ने 85 हजार की ठगी के मामले में मथुरा के कॉल सेंटर में छापा मारते हुए 2 आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल और दस हजार की नकदी बरामद की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया ग
.
कलानौर थाना प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि 7 दिसंबर 2024 को अनिल निवासी कलानौर ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी कि फेसबुक पर नंबर सर्च कर भैंस खरीदने का प्रयास किया था। आरोपियों ने वीडियो दिखाकर 80 हजार रुपए में सौदा तय किया।
अनिल ने बताया कि आरोपियों ने पहले 6 हजार रुपए ऑनलाइन जमा करवाए। उसके बाद 7 दिसंबर को 16500 रुपए जमा करवाए। आरोपियों के कहे अनुसार खातों में 85 हजार 400 रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बावजूद इसके भैंस नहीं मिली। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ।
19 मार्च को आरोपी कमल को किया काबू जांच अधिकारी एसआई प्रवीण ने बताया कि ठगी के मामले में पुलिस ने 19 मार्च को आरोपी कमल को काबू किया। आरोपी कमल को 4 दिन के रिमांड पर लिया गया। इस दौरान आरोपी से 3 मोबाइल व 10 हजार रुपए कैश बरामद किए। साथ ही आरोपी कमल से उसके साथियों के बारे में पूछताछ की गई।
मथुरा कॉल सेंटर से पकड़े आरोपी जांच अधिकारी प्रवीण ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी कमल को साथ लेकर मथुरा कॉल सेंटर पहुंची, जहां से 7 लोगों को काबू किया गया, इनमें 6 युवतियां और एक युवक शामिल है। कॉल सेंटर की तलाशी लेने पर 8 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 7 डायरी व एक हाजरी रजिस्टर बरामद किया।
आरोपी की हुई पहचान जांच अधिकारी प्रवीण ने बताया कि कॉल सेंटर से पकड़े गए आरोपी की पहचान सरमन निवासी मथुरा के रूप में हुई। आरोपी कमल का रिमांड पूरा होने पर जेल भेजा गया, जबकि आरोपी सरमन को कोर्ट से तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपी सरमन से पूछताछ कर रही है।