रोहतक में एक बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन का टायर बुजुर्ग के सिर के ऊपर से गुजर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बुजुर्ग काम के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। मामले की सूचना मिलत
.
रोहतक के गांव कबूलपुर निवासी अत्तर सिंह ने शिवाजी कॉलोनी थाने में हादसे की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि वे पांच भाई हैं। उसका बड़ा भाई करीब 66 वर्षीय रामचंद्र रोहतक में मोची (जूते पॉलिश) का काम करता है। रोजाना की तरह वह गुरुवार को भी देर शाम अपना काम खत्म कर साइकिल पर घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में गांव रिटौली के पास स्थित ढाबे के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर मृत पड़ा रामचंद्र
टायर सिर के ऊपर से गुजरा
टायर रामचंद्र के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने मृतक रामचंद्र के भाई के बयान पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि रामचंद्र 2 बच्चों (एक बेटा और एक बेटी) का पिता है।