Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeहरियाणारोहतक में किसानों का डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन: गांवों से निकलने...

रोहतक में किसानों का डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन: गांवों से निकलने वाली तेल पाइप लाइन के उचित मुआवजे की मांग – Rohtak News


डीसी ऑफिस के बाहर सरकार के खिलाफ नारे लगाते किसान।

हरियाणा के रोहतक जिले में गांवों से निकलने वाली इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तेल पाइप लाइन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि अगर उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला तो वह पाइप लाइन को डालने नहीं देंगे।

.

किसान सभा के प्रदेश सचिव सुमित सिंह ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से भूमिगत तेल पाइप लाइन पानीपत रिफाइनरी तक निकाली जा रही है, जो रोहतक के गांव सीसर, महम, तीतरी, भराण, बहलंबा, निंदाना, खरक व लाखनमाजरा से होकर गुजरेगी।

बिना मुआवजा दिए काम किया शुरू

डीसी ऑफिस के बाहर नारेबाजी करते किसान।

सुमित सिंह ने बताया कि तेल पाइप लाइन के लिए किसानों को उचित मुआवजा दिए बिना कंपनी किसानों के खेतों में काम करना शुरू कर रही है। जो मुआवजा हाल में दिया जा रहा है, वो अन्य साथ लगते जिलों भिवानी,सोनीपत से कम है। साथ ही काफी कम भी है, जिससे किसानों में रोष बढ़ रहा है ।

खेत की कीमत हो जाएगी कम सुमित सिंह ने बताया कि कंपनी की तरफ से जिस खेत से पाइप लाइन निकाली जाएगी, उसके बाद खेत की कीमत काफी कम हो जाती है। साथ ही भविष्य में किसान उस खेत में किसी प्रकार का अपना कोई काम नहीं कर सकता। खेत ही किसान के गुजर बसर का सहारा होता है। इस प्रोजेक्ट के बाद किसान को काफी नुकसान होता है।

उचित मुआवजा नहीं दिया तो पाइप डालने नहीं देंगे सुमित सिंह ने कहा कि खेत से बिना मुआवजा दिए पाइप लाइन डालने नहीं दी जाएगी। कंपनी किसानों को पहले उचित मुआवजा दे, उसके बाद काम शुरू करे। बिना मुआवजे के काम शुरू करने पर कंपनी कर्मचारियों को किसानों के रोष का सामना करना पड़ेगा। डीसी धीरेंद्र ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या को लेकर कंपनी से बात की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular