रोहतक की भरत कॉलोनी वासी पीने के पानी की समस्या को लेकर रोष प्रकट करते हुए
रोहतक की भरत कॉलोनी में बदबूदार पानी की सप्लाई से कॉलोनी वासियों में रोष है। लोगों ने गली में इकट्ठा होकर अपनी परेशानी जाहिर की और कहा कि इसका समाधान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि इस पानी को पीना तो दूर स्नान करने में भी इस्तेमाल नहीं कर सक
.
भरत कॉलोनी निवासी ज्योति हुड्डा ने कहा कि कई दिन से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। पानी में बदबू आ रही है। पीने की बात तो छोड़ दीजिए, यह पानी नहाने व धोने लायक भी नहीं है। घर के अन्य कार्यों में भी इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। स्थिति यह है कि साबुन लगाने के बाद भी शरीर से बदबू नहीं निकल रही है। पानी की वजह से बाथरूम और नल में से भी बदबू आ रही है। बदबूदार पानी से अनेक तरह की स्किन और पेट की बीमारियां हो रही है।
रोहतक की भरत कॉलोनी में सप्लाई हुआ पानी
शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ कॉलोनी निवास ऊषा ने कहा कि उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और अपने क्षेत्र के जेई को भी शिकायत की। इस उम्मीद में कि शायद अब साफ पानी आएगा। अनेक लोगों ने अपने पानी की टंकी को पूरा खाली करके साफ भी कर लिया, लेकिन समाधान अभी तक नहीं हुआ।
कॉलोनी वासी सुरेश अहलावत ने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना प्रशासन की बुनियादी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते है कि हमारी समस्या का तुरंत समाधान करें और सभी शहर वासियों को साफ और स्वस्थ पानी मुहैया कराएं। विरोध दर्ज करवाने वालों में ऊषा, अश्विनी, ज्योति, पिंकी, अनूप, मनीषा, हरीश, जीवेश, उमेश, श्यामा आदि शामिल रही।