Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeहरियाणारोहतक में ट्राले ने मोटरसाइकिल सवारों को कुचला: मंडी से घर...

रोहतक में ट्राले ने मोटरसाइकिल सवारों को कुचला: मंडी से घर लौटते समय हादसा, झज्जर के युवक की मौके पर मौत, दूसरा घायल – Rohtak News


रोहतक में ट्राले ने मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में झज्जर के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ, जब मोटरसाइकिल सवार दो युवक रोहतक अनाज मंडी से झज्जर जिले के गांव दुबलधन जा रहे थे। इसी दौरान

.

रोहतक के गांव चुलियाना निवासी कृष्ण ने शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को एक्सीडेंट की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उसके मामा झज्जर जिले के गांव दुबलधन निवासी जयपाल का लड़का करीब 20 वर्षीय प्रवीण उसके पास ही रहता था। प्रवीण मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके पड़ोसी विजय के साथ धान के पैसे लेने के लिए रोहतक की अनाज मंडी में गया था। उन्हें सूचना मिली कि प्रवीण व जय मोटरसाइकिल पर गांव दुबलधन माजरा जा रहे थे। बेरी रोड पर शिव मंदिर भुतिया माइनर बालंद के पास शनिवार शाम को एक ट्राले ने टक्कर मार दी।

रोहतक का शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना

एक ने मौके पर तोड़ा दम सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। वहीं टक्कर मारने के बाद मौके से भाग गया। वहीं एक्सीडेंट के बाद प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गइर्ग। वहीं विजय को काफी चोटें आई हैं। जिसे राहगीरों ने वाहन की व्यवस्था करके अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। सांपला थाना पुलिस ने आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular