चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान व खुली अलमारी
रोहतक के सांपला में एक दुकानदार के घर चोरी होने का मामला सामने आया है। जब दुकानदार अपने परिवार के साथ अपने गांव गया हुआ था, तो पीछे से चोर ताला तोड़कर घर में घुसे। जिन्होंने 60 हजार कैश व सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। जब परिवार वापस लौटा तो इस चोरी क
.
सांपला के घर में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान
झज्जर जिले के गांव जसौर खेड़ी हाल सांपला के फाटक पार निवासी राकेश ने सांपला थाने में चोरी की शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसने गांव में परचून की दुकान कर रखी है। सुबह दुकान पर च ला जाता है और शाम को वापस आता है। उसकी बेटी की स्कूल की छुट्टी हो रखी थी। इसलिए सारा परिवार 1 जनवरी को आपने गांव (झज्जर जिले के गांव जसौर खेड़ी) में चला गया था।
सांपला के घर में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान
घर पहुंचे तो टूटे मिले ताले उन्होंने बताया कि 3 जनवरी को परिवार गांव से वापस घर आया। घर पहुंचे तो देखा कि मकान के ताले टूटे हुए हैं। इसके बाद घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद अपने घर का सामान चेक किया तो पता लगा कि घर से चोरी हुई है।
सांपला के घर में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान
60 हजार नकद व गहने चोरी चोर घर में ताले तोड़कर घुसे और नकदी व गहने चोरी कर ले गए। राकेश ने बताया कि उनके घर से 60 हजार रुपए कैश, एक सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पाजेब, एक चांदी की गणेश की मूर्ति चोरी हुई मिली। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।