पंचायत के दौरान आरोपों का जवाब देते भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी।
हरियाणा के रोहतक में मकडौली टोल पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने पंचायत के बीच अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर जवाब दिया। आरोप लगाने वाले दीपक से पंचायत में सबूतों के बारे में पूछा गया। दीपक ने गुरनाम सिंह पर लगाए सभी आरोपों
.
दीपक ने फेसबुक पर लाइव होकर गुरनाम सिंह चढूनी पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा, भूपेंद्र हुड्डा और आम आदमी पार्टी से पैसे लेने की बात कही थी। साथ ही पैसे लेने के सबूत होने का दावा करते हुए कहा था कि जब वाहे वह गुरनाम सिंह चढूनी की पोल खोल सकता है। लेकिन अब पंचायत में दीपक ने कोई सबूत न होने की बात कही है।
सुमन हुड्डा पर भी लगाया था आरोप पंचायत के दौरान गुरनाम सिंह ने कहा कि फेसबुक पर लाइव होकर दीपक और रवि ने भारतीय किसान यूनियन में शामिल हुई सुमन हुड्डा पर भी आरोप लगाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। सुमन पर आरोप लगाया था कि वह बच्चों को बाहर भेजकर चंदा इकट्ठा करती है और उसी से काम कर रही है। दूसरे लड़के रवि को भी पंचायत में बुलाने के लिए कहा गया। दीपक ने बताया कि रवि उसका दोस्त है और दिल्ली से फेसबुक पर लाइव जुड़ा था। उसका संपर्क नंबर वह दे देगा।
पंचायत में पहुंचे भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी।
बच्ची पर गलत कमेंट करने का था गुस्सा पंचायत के बीच दीपक ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के एक कार्यकर्ता संदीप सिंहरोहा ने एक बच्ची पर कमेंट किया था, जिससे गुस्सा होकर उसने फेसबुक पर लाइव होकर गुरनाम सिंह के बारे में गलत बोला था। इसके लिए बाद में माफी भी मांगी थी।
गुरनाम सिंह ने बताया कि संदीप को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने बच्ची से माफी मांग ली थी। अगर कोई कार्यकर्ता कुछ गलत करता है तो उसके लिए आप कार्यकर्ता को बोले, उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं था।