Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
Homeहरियाणारोहतक में पेपर घोटाले को लेकर छात्रों का प्रदर्शन: वीसी आफिस...

रोहतक में पेपर घोटाले को लेकर छात्रों का प्रदर्शन: वीसी आफिस के बाहर नारेबाजी, बोले- सीबीआई से कराई जाए जांच – Rohtak News


रोहतक में हेल्थ यूनिवर्सिटी को ज्ञापन देते छात्र संगठन।

रोहतक में पंडित भगवत दयाल शर्मा हेल्थ यूनिवर्सिटी में MBBS, MD व MS कोर्सों की उत्तर पुस्तिका घोटाले को लेकर डॉ. अंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन (AMVA) के सदस्यों ने विक्रम डूमोलिया के नेतृत्व में वीसी ऑफिस के बाहर नारेबाजी की और वीसी प्रोफेसर एच

.

छात्र नेता विक्रम डूमोलिया ने बताया कि, उत्तर पुस्तिका घोटाले में बड़े अफसरों को बेनकाब करने के लिए केस दर्ज होना चाहिए। साथ ही उन अफसरों को पद मुक्त किया जाना चाहिए। ऐसे लोगों के खिलाफ हेल्थ यूनिवर्सिटी के चांसलर व राज्यपाल और सीएम हरियाणा को सीबीआई जांच कर उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कमेटी बनानी चाहिए। वीसी प्रोफेसर एचके अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हेल्थ यूनिवर्सिटी में वीसी ऑफिस के बाहर विरोध प्रकट करते छात्र संगठन।

शिक्षा व हेल्थ के क्षेत्र में बड़ा घोटाला

नेशनल स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन (NSO) अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि हेल्थ यूनिवर्सिटी में उत्तर पुस्तिका घोटाला शिक्षा ओर हेल्थ जगत का सबसे बड़ा घोटाला है। इसमें सैकड़ों करोड़ रुपए के घोटाले का अनुमान है। जो निकम्मे डॉक्टर बनाने की एक बहुत बड़ी मुहिम है जिसको किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

छात्र नेता दीपक सावरियां ने कहा कि हेल्थ यूनिवर्सिटी अगर छात्रों की मांग को गंभीरता से नहीं लेती है तो एक हफ्ते में वीसी ऑफिस पर ताला लगाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular