Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeहरियाणारोहतक में भालौठ सब ब्रांच में मिला युवक का शव: रस्सी...

रोहतक में भालौठ सब ब्रांच में मिला युवक का शव: रस्सी से बंधे हाथ-पैर, हत्या कर फेंकी गई बॉडी, नहीं हुई शिनाख्त – Rohtak News


नहर से निकाले शव की जांच करते हुए एफएसएल एक्सपर्ट।

रोहतक के आईएमटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव घिलौड़ से निकलने वाली भालौठ सब ब्रांच में एक शव तैरता हुआ मिला। सूचना पाकर आईटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्

.

मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष आंकी गई है, जिसके दोनों हाथ व पैर रस्सी से बंधे हुए थे। आरोपियों ने युवक की हत्या कर शव को खुर्द बुर्द करने की नीयत से नहर में फेंक दिया, जो तैरता हुआ भालौठ सब ब्रांच में मिला। शव को 72 घंटे के लिए डेड हाउस में रखवाया गया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

नहर में मिले शव की जांच करते हुए पुलिस व एफएसएल एक्सपर्ट।

हत्या कर फेंका गया है शव नहर में मिले युवक के शव को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक की पहले हत्या की गई है या उसे जिंदा ही हाथ पैर बांधकर नहर में फेंक दिया, ताकि उसकी पानी में डूबने से मौत हो जाए। मृतक कौन है, कहां का रहने वाला है और हत्या को अंजाम किसने दिया, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

आसपास के गांवों व थानों में भेजी सूचना नहर में मिले शव के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस ने आसपास के गांवों व थानों में सूचना भेजी है ताकि मृतक की शिनाख्त करवाई जा सके। अभी तक मृतक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है, ताकि हत्या करने वालों का पता लगाया जा सके।

नहर में मिले शव की जांच करती पुलिस।

नहर में मिले शव की जांच करती पुलिस।

नहर में शव मिलने की मिली थी सूचना मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी एसआई विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह नहर में शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को 72 घंटे के लिए डेड हाउस में रखवाया गया है। पुलिस मामले में मृतक की शिनाख्त करवाने का प्रयास कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular