Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeहरियाणारोहतक में मकान से लाखों की नगदी व जेवर चोरी: वॉशरूम...

रोहतक में मकान से लाखों की नगदी व जेवर चोरी: वॉशरूम जाने के लिए उठी युवती ने पकड़ा, चोरों ने डंडे से मारकर किया घायल – Kalanaur News



हरियाणा के रोहतक जिले के गांव काहनौर स्थित एक मकान से अज्ञात चोर घर में रखें संदूक का ताला खोल आभूषण व नगदी चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं आरोपी जाते-जाते परिवार के एक सदस्य को सिर में डंडा मार कर घायल भी कर गए। पीड़ित मकान मालिक द्वारा घटना की शिकायत प

.

2.46 लाख नगदी व सोने के जेवर गायब पुलिस को दी शिकायत में गांव काहनौर निवासी बबली ने बताया कि वह अपने परिवार सहित एसी वाले कमरे में सोई हुई थी। जबकि कमरे के सामने बने स्टोर में संदूक रखा हुआ था, जिसका चोर ताला खोल संदूक से सोने का 1 गले का हार, सोने की दो अंगूठी, सोने की 1 लेडिज अंगूठी, सोने के एक जोड़ी टॉपस, सोने की 1 चैन, सोने का 1 नाथ टीका व 1 जोड़ी पायल चांदी, 1 नारियल चांदी, 6 चांदी के कड़े व लगभग 2 लाख 46 हजार रुपए कैश चोरी कर ले गए।

महिलाओं की पोशाक में आए थे चोर मकान मालिक ने बताया कि उस समय जब उसकी बेटी वॉशरूम जाने को उठी तो उसने देखा कि तीन शख्स लेडिस जैसे कपड़े पहने हुए थे । जिनके मुंह बंधे हुए थे जो कि दो आगे निकल गए। जब उसकी बेटी ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन तीनों में से एक ने उसकी बेटी के सिर में डंडा मारा व उपरोक्त सामान व पैसे लेकर फरार हो गए। फिलहाल अब पुलिस द्वारा पीड़ित मकान मालिक की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular