Friday, April 25, 2025
Friday, April 25, 2025
Homeहरियाणारोहतक में मस्जिद के सामने फूंका आतंकवाद का पुतला: बोले सुरेंद्र...

रोहतक में मस्जिद के सामने फूंका आतंकवाद का पुतला: बोले सुरेंद्र जैन, पाक के होने चाहिए टुकड़े, नफरत के कारण हुआ था जन्म – Rohtak News


रोहतक के भिवानी स्टैंड पर आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए हिंदु संगठनों के सदस्य।

रोहतक में हिंदू संगठनों व संत समाज ने मिलकर भिवानी स्टैंड पर लाल मस्जिद के सामने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद व इस्लाम मुर्दाबाद के नारे लगाए। हिंदू संगठन के सदस्यों ने मिलकर आतंकवाद का पुतला फूंका और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने

.

विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि पहलगाम में धर्म पूछकर 27 हिंदुओं की हत्या की गई। जिससे पूरा देश गुस्से में है और पूरे देश में धरने प्रदर्शन चल रहे हैं। पूरा देश चाहता है कि इन हत्याओं का हिसाब होना चाहिए। आखिर कब तक ये हत्याएं होती रहेंगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने जो कदम उठाया है, पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

भिवानी स्टैंड पर आतंकवाद का पुतला लेकर नारेबाजी करते हिंदू संगठनों के सदस्य।

पाक के होने चाहिए टुकड़े सुरेंद्र जैन ने कहा कि पाकिस्तान के टुकड़े होने चाहिए। जब तक पाक जिंदा रहेगा, भारत को चैन से नहीं रहने देगा। नफरत के कारण पाकिस्तान का जन्म हुआ था और वही नफरत हिंदुओं के प्रति व भारत के प्रति दिखाई देती है। पीएम नरेंद्र मोदी से मांग है कि जो करना है करिए, लेकिन भारत का एक ही एजेंडा है गुलाम कश्मीर को आजाद करवाना, पाक के टुकड़े टुकड़े करना।

भिवानी स्टैंड पर आतंकवाद के पुतले को लेकर नारेबाजी करते हिंदू संगठनों के सदस्य।

भिवानी स्टैंड पर आतंकवाद के पुतले को लेकर नारेबाजी करते हिंदू संगठनों के सदस्य।

कुछ लोग खेल रहे राजनीति सुरेंद्र जैन ने कहा कि जिस समय जम्मू कश्मीर में सेना थी, कुछ लोग कहते थे कि सेना हटाई क्यों नहीं जा रही। ये लोग अब केवल राजनीति खेल रहे है। अगर सेना की चूक है तो लापरवाही करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। एक शाही परिवार के व्यक्ति ने कहा कि अल्पसंख्यकों का दमन हो रहा है, यह उसी का परिणाम है। उन्हें शर्म आनी चाहिए।

जिहाद की आड़ अफरा तफरी नहीं होगी सहन सुरेंद्र जैन ने कहा कि आतंकवादी जिहाद की आड़ में देश में अफरा तफरी मचाएंगे तो सहन नहीं होगा। पुलवामा मामले में जांच नहीं, कार्रवाई हो चुकी है और पाक भी मान रहा है। अब दोबारा पुलवामा व पहलगाम की घटना न हो, पीएम मोदी को यह सुनिश्चित करना होगा और इस बार यह कार्रवाई पूरी होगी।

भिवानी स्टैंड पर आतंकवाद का पुतला फूंकते हिंदू संगठनों के सदस्य।

भिवानी स्टैंड पर आतंकवाद का पुतला फूंकते हिंदू संगठनों के सदस्य।

जलसंधि रद्द करना भारत का बड़ा कदम सुरेंद्र जैन ने कहा कि जल संधि का संकल्प लिया है, बांध बनने में कितना समय लगेगा। भारत के इतिहास में पहली बार होगा कि जलसंधि को रद्द किया गया है। इस संधि ने 5 युद्ध देखे है। पहली बार यह हुआ है कि अब पाकिस्तान को भारत का पानी नहीं मिलेगा। पाक को उसकी करनी का सबक मिलना चाहिए।

भिवानी स्टैंड पर आतंकवाद का पुतला फूंकते हिंदू संगठनों के सदस्य।

भिवानी स्टैंड पर आतंकवाद का पुतला फूंकते हिंदू संगठनों के सदस्य।

शिमला समझौते से ही जीवित था पाक सुरेंद्र जैन ने कहा कि शिमला समझौता रद्द करने का नुकसान पाकिस्तान को ही होगा। इसी संधि के कारण आज तक पाक जीवित है। सुरेंद्र जैन ने कहा कि जो कश्मीरी मारा गया है, वह हिंदुओं की रक्षा करते हुए नहीं बल्कि अपना रोजगार बचाते हुए मरा है। ये घड़ियाली आंसू है और कुछ नहीं। आतंकवादी कहां छुपे है, हथियार कहां से आए, वर्दी कहां से मिली, इन्हीं लोगों ने उपलब्ध करवाई थी। अब हिंदू इनके बहकावे में नहीं आएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular