Sunday, May 25, 2025
Sunday, May 25, 2025
Homeहरियाणारोहतक में विकसित किया जाएगा मॉडल सोलर गांव: पीएम सूर्य घर...

रोहतक में विकसित किया जाएगा मॉडल सोलर गांव: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जिले के 44 गांवों का प्रतियोगिता के लिए चयन – Rohtak News


खेत में लगाया गया सोलर पैनल। (प्रतीकात्मक)

रोहतक में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आदर्श सोलर गांव विकसित किया जाएगा। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 8 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली मॉडल सोलर गांव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला के 44 गांवों का चयन किया गया है। जिनम

.

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की हिदायत अनुसार मॉडल सोलर गांव के लिए चयनित गांवों में प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गांवों में सोलर ऊर्जा के ढांचा को विकसित करने के लिए एक करोड़ रुपए की राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक जिला में सोलर से युक्त गांव विकसित करना है। गांवों में ऊर्जा के लिए हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना है।

घरों की छत पर लगाए गए सोलर पैनल। (प्रतीकात्मक)

बिजली बिलों से मिलेगी राहत प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के उद्देश्यों में गांवों को अपनी आवश्यकताओं को पूरी करने के लिए आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ बिजली बिलों पर खर्च होने वाली राशि को बचाने में मदद करना है। गांव के सभी घरों व सार्वजनिक भवनों को 24 घंटे सोलर ऊर्जा से संचालित करते हुए मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा।

योजना का उद्देश्य रिहायशी एवं सार्वजनिक भवनों की छतों पर सोलर लगाना, सभी घरों में सोलर आधारित लाइट व्यवस्था, गांवों में सोलर आधारित जल व्यवस्था, कृषि कार्यों के लिए सोलर पंप तथा गांव की गलियों व सड़कों पर सोलर लाइट लगाकर गांव के आधारभूत ढांचे को विकसित करना है।

खेत में लगाया गया सोलर पैनल। (प्रतीकात्मक)

खेत में लगाया गया सोलर पैनल। (प्रतीकात्मक)

विजेता गांव को मिलेगा एक करोड़ का पुरस्कार प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मॉडल सोलर गांव प्रतियोगिता के लिए जिला के 44 गांवों का चयन किया गया है। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गांव को सोलर एनर्जी ढांचा को विकसित करने के लिए एक करोड़ रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

जिला के इन गांवों का किया गया चयन जिला के चयनित गांवों में टिटौली, चिड़ी, सांघी, खिड़वाली, इस्माइला 11बी, खरावड़, भालोट, जसिया, हसनगढ़, रूडक़ी, समचाना, रिठाल फोगाट, गांधरा, मकडौली कलां, पाकस्मा, किलोई दोपाना, किलोई खास, कंसाला, घरौंठी, बहुअकबरपुर, फरमाणा खास, लाखनमाजरा, गिरावड़, किशनगढ़, मदीना कोरसान, मदीना गिंधराण, निंदाना टीगरी, मोखरा खास, सीसर खास, खरकड़ा छाजान, भैणी महाराजपुर, बैंसी, बहलबा, मोखरा खेड़ी, काहनौर, बालंद, सुंडाना, बनियानी, करौंथा, निंगाना, कटेसरा, पिलाना व रिटौली शामिल है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular