Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeहरियाणारोहतक में वेलेंटाइन पर युवाओं के कुचले अरमान: कॉलेज के सामने...

रोहतक में वेलेंटाइन पर युवाओं के कुचले अरमान: कॉलेज के सामने पुलिस ने 400 बुलेट पटाखा साइलैंसर पर चलाया बुलडोजर – Rohtak News


रोहतक में जाट काॅलेज के बाहर पटाखा साइलैंसर को नष्ट करता बुलडोजर।

हरियाणा के रोहतक जिले में वेलेंटाइन डे के अवसर पर पुलिस ने युवाओं के अरमानों पर बुलडोजर चला दिया। पुलिस ने जाट कॉलेज के सामने 400 बुलेट पटाखा साइलैंसरों को कुचला, ताकि युवाओं को संदेश दे सकें कि बाइक पर पटाखे वाला साइलैंसर न लगवाए।

.

ट्रैफिक SHO जोगेंद्र ग्रेवाल ने बताया कि नवंबर से लेकर अब तक 400 बुलेट पटाखा साइलैंसर का चालान किया गया है। वेलेंटाइन डे पर इन साइलैंसर को कॉलेज के सामने नष्ट करवाया गया है, ताकि युवा याद रखें कि पटाखे वाला साइलैंसर बाइक पर नहीं लगवाना है।

जाट कॉलेज के सामने नष्ट करने के लिए सड़क पर रखे साइलैंसर व मौजूद पुलिस टीम।

10500 का होता है चालान ट्रैफिक SHO जोगेंद्र ग्रेवाल ने बताया कि बाइक पर पटाखे वाला साइलैंसर लगवाकर युवा ध्वनि प्रदूषण फैलाते थे। साथ ही हवाबाजी दिखाने का प्रयास करते है। ऐसे में पुलिस की तरफ से पटाखा साइलैंसर का 10 हजार 500 रुपए का चालान किया जाता है।

जाट कॉलेज के बाहर सड़क पर साइलैंसर को कुचलता बुलडोजर।

जाट कॉलेज के बाहर सड़क पर साइलैंसर को कुचलता बुलडोजर।

युवाओं को सबक सिखाने का प्रयास जोगेंद्र ग्रेवाल ने बताया कि कॉलेज के सामने वेलेंटाइन डे पर पटाखा साइलैंसरों को कुचलने का उद्देश्य यही है कि युवाओं को सबक सिखाया जा सके। बाइक पर पटाखा साइलैंसर अधिकतर कॉलेज में पढ़ने वाले युवा ही लगवाते है, जो यह भूल जाते है कि यह साइलैंसर दूसरों के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकते हैं।

जाट कॉलेज के बाहर पत्रकारों से बात करते ट्रैफिक SHO जोगेंद्र ग्रेवाल।

जाट कॉलेज के बाहर पत्रकारों से बात करते ट्रैफिक SHO जोगेंद्र ग्रेवाल।

कॉलेज में दिल मिले और बाहर अरमान कुचले वेलेंटाइन डे को वैसे तो प्यार का दिन माना जाता है, लेकिन पुलिस ने साइलैंसरों को कुचलने की कार्रवाई करके युवाओं के दिलों को भी तोड़ने का काम किया है। कॉलेज के अंदर एक तरफ तो प्यार के फूल खिल रहे थे, दूसरी तरह बाहर पुलिस की कार्रवाई से युवाओं के दिल टूट रहे थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular