रोहतक में सैर करने गए हलवाई से मारपीट करके लूट करने की वारदात सामने आई है। मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए नकाबपोश तीन बदमाशों ने विश्वास को अंजाम दिया। वहीं वादा के बाद आरोपी फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामल
.
रोहतक के सैनीपुरा हाल गांव हसनगढ़ निवासी विरेन्द्र ने सांपला थाना में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह हलवाई का कार्य करता है। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे सुबह वह सैर करने के लिए निकला था। जब वह हसनगढ ITI के पास पहुंचा तो हसनगढ बाजार की तरफ से (पीछे से) एक मोटर साईकिल पर तीन नौजवान लड़के आए। जिन्होंने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उससे गांव गिझी का रास्ता पूछा। उनको गांव गिझी का रास्ता बता दिया। फिर उन मोटरसाइकिल सवार युवकों में से एक लडका बाइक से उतरा व विरेंद्र का गला पकड़ा तथा उससे पूछा कि हमें जानते हो। इस पर विरेंद्र ने मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसे थप्पड़ मारे। मारपीट करके उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फोन अपने साथी को दे दिया। जाते समय धमकी दी कि अगर शोर किया तो जान से मार देंगे। फिर वे वापिस हसनगढ़ की तरफ भाग गए। फोन में आधार कार्ड व ई श्रम कार्ड भी थे। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।