रोहतक रेलवे स्टेशन पर युवक हरमान को परिजनों के हवाले करते जीआरपी एसएचओ एसआई बलवान सिंह।
हरियाणा के रोहतक रेलवे स्टेशन पर जींद का युवक गलती से ट्रेन में बैठकर पहुंच गया। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने युवक से पूछताछ की तो उसने परिवार के बारे में बताया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों को पुलिस ने युवक सौंप दिया।
.
जीआरपी एसएचओ एसआई जोगेंद्र सिंह ने बताया कि एसआई बलवान सिंह प्लेटफार्म पर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक बैठा हुआ दिखाई दिया। एसआई बलवान ने युवक से नाम पता पूछा तो युवक ने अपना नाम हरमान बेटा प्रदीप निवासी गांव करेला जींद बताया। पुलिस ने युवक के परिजनों से संपर्क कर रोहतक बुलाया।
पेपर देकर घर लौट रहा था युवक एसआई जोगेंद्र सिंह ने बताया कि युवक पेपर देकर घर लौट रहा था। दिमागी रूप से कमजोर होने के कारण हरमान गलत ट्रेन में बैठ गया और रोहतक पहुंच गया। रोहतक प्लेटफार्म पर काफी समय से बैठा हुआ था। इस पर एसआई बलवान ने युवक से परिजनों का पता लेकर संपर्क किया।
गलती से ट्रेन में बैठकर पहुंचा रोहतक हरमान के पिता प्रदीप ने बताया कि पेपर देकर लौटते समय हरमान गलत ट्रेन में बैठ गया। वह उसे स्कूल के आसपास खोज रहे थे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। उन्हें रोहतक जीआरपी से फोन आया, जिसके बाद वह तुरंत रोहतक पहुंचे और बेटे को सकुशल पाकर राहत की सांस ली। प्रदीप ने जीआरपी का आभार प्रकट किया।