रोहतक PGI की OPD में HMPV वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए चिकित्सक
रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कम्युनिटी मेडिसन विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम कुमार के दिशा-निर्देशन में बुधवार से एचएमपीवी वायरस को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इसके तहत ओपीडी में आने वाले लोगों को
.
रोहतक PGI की OPD में HMPV वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए चिकित्सक
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल ने बताया कि एचएमपीवी वायरस के लिए तैयारियां पूरी कर दी गई हैं और बेड निर्धारित कर दिए गए हैं। ओपीडी में आमजन को जागरूक करते हुए कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. वरूण अरोड़ा ने बताया कि एचएमपीवी वायरस को लेकर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा आमजन को जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह वायरस अन्य श्वसन वायरस के समान है और इसकी पहली बार पहचान 2001 में की गई।
लक्षण दिखने पर चिकित्सक को दिखाएं डॉ. नीलम ने बताया कि अभी तक देश में करीब 15 मरीज मिल चुके हैं। हरियाणा में अभी इसका कोई मरीज नहीं मिला है। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा लोगों को इस वायरस के लक्षणों और बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी जा रही है। विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि इस वायरस से संक्रमित लोगों में सामान्य सर्दी और फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के पीजी डॉ. नरेंद्र कुमार ने लोगों को बताया कि अगर उन्हें इस वायरस के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत पीजीआईएमएस के ईएनटी विभाग में दिखाएं और गंभीर मरीज सी-ब्लॉक में दिखाएं।
रोहतक PGI की OPD में HMPV वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए चिकित्सक
वायरस से बचाव के लिए यह बरतें सावधानी – नियमित रूप से हाथों को साबुन और पानी से धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। – भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करें। – अन्य लोगों से कम से कम एक हाथ की दूरी बनाए रखें। – पौष्टिक भोजन करें और पर्याप्त पानी पिएं। – नियमित व्यायाम करें और तनाव से बचें।