ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारतीय क्रिकेट टीम शानदार फॉर्म में हैं। पर्थ में पहला टेस्ट मैच 295 रनों से जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले सातवें आसमान पर हैं। दूसरे टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा भी टीम के साथ जुड़ गए हैं, जिससे भारतीय टीम और भी ज्यादा मजबूत हो गई है। अब एडिलेड में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और भी ज्यादा आक्रामक अंदाज में नजर आएगी।
एडिलेड में कल यानी 6 दिसंबर से खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट होगा जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस मैच में वैसे तो कई बड़े रिकॉर्ड निशाने पर होंगे लेकिन रोहित और विराट के निशाने पर ऐसा महान कीर्तिमान रचने का मौका होगा जो आज से पहले दुनिया की कोई भी जोड़ी नहीं कर पाई थी। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रोहित और विराट का जमकर आग उगलता है। इसकी गवाही देने के लिए दोनों बल्लेबाजों के शानदार आंकड़े काफी हैं। अब एडिलेड में जब दोनों खिलाड़ी एक साथ मैदान पर नजर आएंगे तो नया इतिहास बनना तय होगा।
इतिहास रचने से 1 रन दूर
दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली जब भी पिच पर एक साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो गेंदबाजों के लिए बॉलिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि दोनों बल्लेबाजों का साथ में रिकॉर्ड तीनों ही फॉर्मेट में शानदार है। वनडे क्रिकेट में दोनों बल्लेबाज साझेदारी की मदद से 5280 रन बना चुके हैं। T20I में जोड़ी के रुप में भी दोनों के नाम 1350 रन दर्ज है और अब उनके निशाने पर टेस्ट क्रिकेट का बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। अगर एडिलेड टेस्ट में विराट और रोहित के बीच एक रन की भी साझेदारी होती है तो वह क्रिकेट का सबसे बड़ा कारनामा करने वाली जोड़ी बन जाएगी।
विराट और रोहित के बीच टेस्ट क्रिकेट में 999 रनों की साझेदारी हो चुकी है। एक रन पूरा करते ही टेस्ट में इस जोड़ी के नाम 1000 रन हो जाएंगे। इस तरह विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी तीनों फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा रनों साझेदारी करने वाली दुनिया की पहली जोड़ी बन जाएगी।
रोहित और विराट के बीच तीनों फॉर्मेट में रनों की पार्टनरशिप
- वनडे – 5280 रन
- T20I – 1350 रन
- टेस्ट – 999 रन*
Latest Cricket News