Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
Homeस्पोर्ट्सरोहित शर्मा कब लेंगे ODI क्रिकेट से संन्यास? बचपन के कोच ने...

रोहित शर्मा कब लेंगे ODI क्रिकेट से संन्यास? बचपन के कोच ने कर दिया सबसे बड़ा खुलासा


Image Source : GETTY
रोहित शर्मा

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। रोहित शर्मा ने पिछले साल ही T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के तुरंत बाद T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। इसके लगभग एक साल बाद रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। रोहित अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था। हालांकि, इस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित एंड कंपनी को निराशा हाथ लगी थी। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 1-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में रोहित बल्ले से इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुए थे कि उन्हें 5वें टेस्ट मैच में खुद को बाहर करना पड़ा था। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि हिटमैन सीरीज के तुरंत बाद ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि, BGT के खत्म होने के बाद ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। लेकिन अब इंग्लैंड दौरे का आगाज होने से करीब 45 दिन पहले उन्होंने क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

बचपन के कोच का बड़ा खुलासा

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब उनके बचपन कोच दिनेश लाड का बड़ा बयान सामने आया है। दिनेश लाड ने रोहित शर्मा के अगले बड़े लक्ष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है। लाड ने पीटीआई वीडियो से कहा कि रोहित का लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप जीतना और फिर संन्यास लेना है। लाड ने कहा कि उनका लक्ष्य वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप था, लेकिन दुर्भाग्य से हम क्वालीफाई नहीं कर सके। अब 2027 में वर्ल्ड कप है। वह भी चाहते हैं कि रोहित 2027 में वर्ल्ड कप जीते और फिर संन्यास लें।

रोहित ने सोच-समझकर लिया फैसला

उन्होंने कहा कि रोहित ने टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया। वह पिछले साल अमेरिका में T20 वर्ल्ड कप के बाद T20 इंटरनेशनल नहीं खेलना चाहते थे, लेकिन अन्य दो फॉर्मेट में खेलने का फैसला उनका था। उन्होंने इस बारे में अच्छी तरह से सोचा होगा कि उनके लिए सबसे अच्छा क्या है। जब उनसे पूछा गया कि क्या रोहित इंग्लैंड के खिलाफ इस साल जून में होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज में कप्तानी करने को लेकर आश्वस्त नहीं थे, तो उन्होंने कहा कि टेस्ट को अलविदा कहने के फैसले का इंग्लैंड दौरे से कोई लेना-देना नहीं है। उनकी सोच अगली पीढ़ी को मौका देना होगा, जैसा उन्होंने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप के बाद किया था।

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें:

वरुण चक्रवर्ती ने ध्वस्त किया 11 साल पुराना कीर्तिमान, सबसे तेज ऐसा करने वाले बने फिरकी गेंदबाज

धोनी ने IPL में बनाया महारिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले खिलाड़ी, तोड़ना तो दूर सोचकर भी छूट जाएंगे पसीने

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular