रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह पिछले कुछ समय से बहुत ही खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट के बारे में बताया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक लगाए, जिसमें सिर्फ एक ही दोहरा शतक शामिल है।
साल 2013 में किया था टेस्ट में डेब्यू
रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया और अपने पहले ही टेस्ट में उन्होंने शानदार 177 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद अपने दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 111 रन बनाए। तब वेस्टइंडीज की टीम साल 2013 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत आई थी और ये सीरीज महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की आखिरी सीरीज थी।
करियर के शुरुआत में मिडिल ऑर्डर में खेले थे रोहित शर्मा
टेस्ट करियर के शुरुआती दिनों में रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में खेलते थे। लेकिन खराब फॉर्म की वजह से वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे। फिर साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में वह टीम इंडिया के परमानेंट ओपनर बन गए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था दोहरा शतक
रोहित शर्मा ने अपने करियर में सिर्फ एक ही दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार 212 रनों की पारी खेली थी। तब उन्होंने अपनी पारी में 28 चौके और 6 छक्के लगाए थे। उनकी वजह से ही भारतीय टीम ने 497 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम 202 रनों से मैच हार गई थी।
साल 2019 के बाद रोहित शर्मा भारतीय टीम के परमानेंट सदस्य बन गए। इसके बाद वह कई अहम जीत में टीम इंडिया का हिस्सा भी रहे। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 67 टेस्ट मैचों में कुल 4301 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले। उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
Latest Cricket News