सुबह करीब 10 बजे से कई इलाकों में जोरदार बारिश शुरु हो गई।
गुजरात के मौसम विभाग ने आज 22 अगस्त को अहमदाबाद सहित राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं, अहमदाबाद में तड़के सुबह से ही घने बादल छाए हुए थे। सुबह करीब 10 बजे से कई इलाकों में जोरदार बारिश शुरु हो गई। अचानक हुई बारिश स
.
शहर के विभिन्न हिस्सों में पिछले एक घंटे से तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश हो रही है। कुछ इलाकों में रुक-रुककर तो कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। घने बादल छाए होने से पूरे शहर का माहौल खुशनुमा हो गया है।
इलाकों में करीब आधा इंच बारिश
अचानक हुई जोरदार बारिश सड़कों पर पानी बहने लगा।
शहर के गीतामंदिर, कांकरिया, मणिनगर, जमालपुर, एसटी, खड़िया, पालडी, वासना, वेजलपुर, एलिसब्रिज और लो गार्डन में जोरदार बारिश हुई। दोपहर 12 बजे तक जोधपुर, सैटेलाइट, आनंदनगर, प्रहलादनगर, शिवरंजनी सहित इलाकों में करीब आधा इंच बारिश दर्ज की गई। जबकि पालडी, ऐलिसब्रिज, जमालपुर, वाडज, न्यू वाडज, गोटा, चांदलोडिया, घाटलोडिया समेत इलाकों में आधा इंच से भी कम बारिश हुई है.
24-25 अगस्त को गरज के साथ भारी बारिश

घने बादल छाने से मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को उमस से राहत भी मिली।
मौसम विभाग ने आगे कहा कि 24 और 25 अगस्त को तटीय इलाके में 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके चलते मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली, दाहोद, छोटा उदेपुर, नर्मदा, तापी और डांग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।