लखनऊ में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर हजरत गंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन और दीप दान यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भाजपा संगठन महामंत्री धर्म पाल सिंह, भाजपा नेता नीरज सिंह ने 135 दीप प्रज्वलित किये। इसके साथी बुद्ध नमामि धम्म द्वार
.
अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर निकाली गई दीपदान यात्रा
भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि बाबा साहब भीमराव ने के संविधान के माध्यम से समाज को जोड़ा। हम लोग अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद कर रहे हैं। सुबह मैराथन का आयोजन करके अंबेडकर जयंती पर युवाओं को इस मुहिम से जोड़ा गया। बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों ने मैराथन में हिस्सा लिया था। 14 अप्रैल अंबेडकर दिवस से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किये जा रहे हैं। तमाम कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेंगे जिसमें बाबा साहब अंबेडकर को याद किया जाएगा।

अंबेडकर प्रतिमा पर पहुंच कर लोगों में दी श्रद्धांजलि
नीरज सिंह ने कहा कि बस्तियों में जाकर हम पार्टी के कार्यक्रम और योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे। एक भारत सर्वश्रेष्ठ भारत की कल्पना के तहत भाईचारा की डोर में बंधेंगे। बाबा साहब को इस देश में जो सम्मान मिलना चाहिए था वह कांग्रेस ने कभी नहीं दिया। भाजपा सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न का सम्मान देने का काम किया था। मौजूदा समय में केंद्र सरकार में सबसे अधिक पिछड़े और अनुसूचित जाति के मंत्री दिखाई देते हैं। दलित समाज को हर स्तर पर सम्मान देने का काम किया जा रहा है।