लखनऊ मंगलवार को इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में मॉक ड्रिल हुई। दारुल उलूम फिरंगी महल में मॉक ड्रिल में मदरसे के बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। MHA के निर्देश पर किये जा रहे मॉक ड्रिल में स्कूल , मदरसे बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महल
.
मदरसे के बच्चों को मॉक ड्रील करवाया गया
चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि ग्रह मंत्रालय के द्वारा मॉक ड्रिल की एडवाइजरी जारी किया गया था । उसी के सिलसिले में आज हमारे यहां बच्चों को मौके ड्रिल की जानकारी और आपात स्थिति में बचने और बचाने को लेकर प्रशिक्षित किया गया है । खास करके बुजुर्ग और बच्चों को बचाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। यह बेहद महत्वपूर्ण चीज है सभी लोगों को इस संबंध में जानकारी होनी चाहिए। भारत सरकार की ओर से जो भी महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी हो उस पर गंभीरता से कार्य करना सभी देशवासियों के लिए जरूरी है ।

ऑपरेशन सिंदूर का मदरसे के बच्चों ने किया स्वागत
ऑपरेशन सिंदूर का किया स्वागत
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि यह बेहद सराहनीय कदम था हम इसका स्वागत करतेहैं। पहलगाम हमले के 15वें दिन भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत POK पर एयर स्ट्राइक करके मुंह तोड़ जवाब दिया है। जब से पहलगाम में हमला हुआ था तभी से देश का हर नागरिक भारतीय सेना की तरफ उम्मीद की निगाह से देख रहा था। आज तमाम लोग देश में खुशियां मना रहे हैं , जश्न मना रहे हैं। भारतीय सेना के जज्बे को सलाम है।