Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeस्पोर्ट्सलखनऊ और पंजाब के बीच IPL में कैसा है हेड टू हेड...

लखनऊ और पंजाब के बीच IPL में कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, ये टीम है आगे – India TV Hindi


Image Source : AP
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

Punjab Kings vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 का आयोजन शानदार अंदाज में हो रहा है और फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। अब आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों के पास स्टार प्लेयर्स की फौज है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। आइए जानते हैं कि LSG और PBKS के बीच आईपीएल में कैसा रिकॉर्ड है। 

लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा है भारी 

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अभी तक आईपीएल में कुल चार मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से तीन में लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की है और एक में पंजाब ने जीत हासिल की है। आंकड़ें देखने पर पता चलता है कि लखनऊ की टीम पंजाब के खिलाफ मैच जीतने के मामले में आगे है। दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन एक मुकाबला हुआ था, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने जीत दर्ज की थी। इस मैच में मयंक यादव ने अपने चार ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया था। 

Points Table में तीसरे नंबर पर मौजूद है LSG की टीम

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टीम ने अभी तक आईपीएल 2025 में एक ही मुकाबला खेला है और एक जीत के साथ उसके दो अंक है। प्लस 5.50 नेट रन रेट के साथ वह पांचवें नंबर पर मौजूद है। दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक जीता है और टीम को एक में हार मिली है। दो अंकों के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है। उसका नेट रन रेट प्लस 0.963 है। 

IPL 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड: 

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, अवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई

पंजाब किंग्स: नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल। अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर। 

यह भी पढ़ें: 

एमएस धोनी ने खो दिया आईपीएल रिटायरमेंट का सुनहरा मौका, क्या ये सीजन होगा आखिरी

घातक खिलाड़ी दूसरे ODI से बाहर, सीरीज के बीच में ही पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular