लखनऊ8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ के आईएमआरटी कॉलेज में तीन दिवसीय फ्यूजन फेस्ट 2023 का समापन हुआ। फेस्ट के आखिरी दिन पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 2008 से 2024 बैच के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
पूर्व छात्रों ने कॉलेज के दोनों को याद किया। सभी ने इस आयोजन के लिए कॉलेज प्रशासन और चेयरमैन देशराज बंसल का आभार व्यक्त किया।वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदित्य बिड़ला ग्रुप के एचआर हेड रवि मिश्रा रहे।
प्रतिभागियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। लखनऊ के प्रमुख कॉलेजों के छात्रों ने डांस और रैम्प वॉक में हिस्सा लिया। सिटी कॉलेज, केकेसी, लखनऊ यूनिवर्सिटी, अंबेडकर यूनिवर्सिटी, रामा डिग्री कॉलेज और मॉडर्न गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

लखनऊ के आईएमआरटी कॉलेज में तीन दिवसीय फ्यूजन फेस्ट 2023 का समापन हुआ
आदित्य बिड़ला ग्रुप के एचआर हेड रवि मिश्रा ने छात्रों की सराहना की
रैम्प वॉक प्रतियोगिता फेस्ट का मुख्य आकर्षण रही। प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास, स्टाइल और रचनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। फैशन और प्रेजेंटेशन की इस झलक ने सभी को प्रभावित किया। आदित्य बिड़ला ग्रुप के एचआर हेड रवि मिश्रा ने छात्रों से संवाद करते हुए अपने अनुभव साझा किए और करियर को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया। उनके सम्मान में छात्रों ने विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।
छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया
अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के चेयरमैन देशराज बंसल ने आईएमआरटी कॉलेज के शिक्षा क्षेत्र में योगदान के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए स्वयं को तैयार करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि हमारा कॉलेज एक खुला वातावरण प्रदान करता है, जहां विद्यार्थी न केवल पढ़ाई करते हैं बल्कि उसका आनंद भी लेते हैं। उन्होंने ‘फ्यूजन फेस्ट’ को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम की निदेशिका शिल्पिका पांडेय ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए समारोह का औपचारिक समापन किया।