Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ के इकाना में बंगाल V/S यूपी क्रिकेट मैच: यूपी की...

लखनऊ के इकाना में बंगाल V/S यूपी क्रिकेट मैच: यूपी की पहली पारी 292 रन पर ऑल आउट,बंगाल ने बनाई बढ़त,आर्यन जुयाल सेंचुरी से चूके – Lucknow News


यह तस्वीर मुकेश कुमार की है। उन्होंने चार विकेट लिए हैं।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बंगाल बनाम यूपी के बीच रणजी मैच चल रहा है। तीसरे दिन दिन यूपी की पूरी टीम 89.2 ओवर में 292 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान आर्यन जुयाल ने सबसे अधिक 214 बाल पर 8 चौके की मदद से 92 रन बनाए। इसके बाद सिद्धार्थ यादव ने 127 बाल पर

.

पहले देखिए मैच की तस्वीरें

यह तस्वीर बल्लेबाजी कर रहे यूपी के खिलाड़ियों की है।

यूपी के खिलाड़ी तीसरे दिन पहले सेशन में ही आउट हो गए।

यूपी के खिलाड़ी तीसरे दिन पहले सेशन में ही आउट हो गए।

यह तस्वीर मुकेश कुमार की है। उन्होंने चार विकेट लिए हैं।

यह तस्वीर मुकेश कुमार की है। उन्होंने चार विकेट लिए हैं।

94 रन बनाने में यूपी की टीम ने गवाएं 7 विकेट

दूसरे दिन मैच खत्म होने तक यूपी की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 64 ओवर में 198 रन बनाए थे। यूपी के कप्तान आर्यन जुयाल 195 बाल पर 90 रन बनाकर नाबाद रहे थे। तीसरे दिन वह सिर्फ दो रन जोड़कर मुकेश कुमार की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए। सिद्धार्थ यादव मैदान पर थोड़ी देर डटे रहे, लेकिन मुकेश कुमार की गेंद पर वह भी आउट हो गए। इसके बाद कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। पूरी टीम तीसरे दिन 94 रन ही जोड़ सकी। पहली पारी खत्म होने पर बंगाल की टीम ने यूपी पर 19 रनों की बढ़त बना ली।

यूपी ने पहली पारी में की थी अच्छी शुरुआत

पहले विकेट के लिए स्वास्तिक चिकारा के साथ 83 रनों की साझेदारी की। स्वास्तिक ने 74 बाल पर 4 चौका और 1 छक्का लगाकर 41 रन बनाए। वह शहबाज अहमद की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। प्रियम गर्ग 2 रन बनाकर मोहम्मद कैफ की गेंद पर आउट हुए। 155 रन के स्कोर पर टीम का तीसरा विकेट गिरा। नीतिश राणा ने 59 बाल पर 29 रन चार चौके की मदद से बनाए। इन्हें भी मोहम्मद शहबाज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

311 रनों पर ऑलआउट हुई बंगाल

खेल के दूसरे दिन बंगाल की टीम 96.2 ओवर में 311 रन पर ऑल आउट हो गई। बंगाल को नई गेंद से बॉलिंग करते हुए यश दयाल ने 3 विकेट लेकर पारी खत्म की। दूसरे दिन पहला झटका शहबाज अहमद के रूप में लगा। वह 80 बाल पर 44 रन बनाकर यश दयाल की गेंद पर LBW हुए। इसके बाद 36 बाल पर 15 रन बनाकर खेल रहे सूरज सिंधु जायसवाल को यश दयाल ने बोल्ड कर दिया।

अंतिम विकेट यश दयाल की गेंद पर मोहम्मद कैफ हिट लगाने के प्रयास में स्वास्तिक चिकारा को कैच थमा बैठे। पूरे मैच में 4- 4 विकेट यश दयाल और विपुराज निगम ने लिए। एक विकेट सौरभ कुमार को मिला, जबकि एक विकेट रन आउट से मिला। यश दयाल ने नई गेंद से दूसरे दिन मैच के पहले सेशन में तीन विकेट लेकर बंगाल की पहली पारी समाप्त कर दी।

पहले दिन बंगाल ने 7 विकेट पर बनाए थे 297 रन

पहले दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल की टीम ने 269 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाए थे। टीम के बल्लेबाज शहबाज अहमद ने 38 बाल पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ में बिना खाता खोले सूरज सिंधु जायसवाल क्रीज पर डटे हुए थे। मैच का पहला दो सेशन बंगाल के नाम रहा।

आखिरी सेशन में छाए डेब्यू बॉय विपुराज

पहले दिन के आखिरी शेषन में डेब्यू बॉय विपुराज निगम ने 4 विकेट लिए। बंगाल के सुदीप चटर्जी ने शतक जमाया। वहीं सुदीप घुरामी को विपुराज ने 90 के स्कोर पर आउट किया। बंगाल के कप्तान अनुस्तुप मजूमदार बी विपुराज निगम का शिकार बने।

पहले बल्लेबाजों फिर स्पिनर को मदद

लाल मिट्टी की पिच पर अच्छी गति के साथ उछाल भी मिल रही है। तीसरे- चौथे दिन पिच पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। पिच पर उछाल होने से गेंदबाजों के लिए भी मौके हैं। अभी हाल में हुए ईरानी ट्रॉफी के मैच में दो-तीन दिन पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही। इसके बाद इस पर स्पिनर्स को मदद मिली।

पांच मैचों में बंगाल से जीत नहीं सकी है यूपी की टीम

पिछले पांच मैचों में यूपी की टीम बंगाल के खिलाफ मैच जीत नहीं सकी है। इस बार यूपी की टीम एलीट ग्रुप सी में है। इसमें बंगाल, कर्नाटक, हरियाणा, बिहार, केरल, मध्यप्रदेश और पंजाब की टीम है।

पिछले 5 मैच में बंगाल VS यूपी

जनवरी 2024 : ड्रा, पहली पारी में बंगाल को बढ़त।

दिसम्बर 2022 : बंगाल 6 विकेट से जीता।

अक्तूबर 2016 : ड्रा, बंगाल को पहली पारी में बढ़त।

जनवरी 2015 : ड्रा, दोनों पारी पूरी नहीं हो पाई थी।

दिसम्बर 2013: बंगाल 8 विकेट से जीता।

उत्तर प्रदेश की टीम

आर्यन जुयाल (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, नीतिश राणा, सिद्धार्थ यादव, सौरभ कुमार, विपुराज निगम, यश दयाल, अंकित राजपूत और आकिब खान।

बंगाल की टीम

अनुस्तुप मजूमदार (कप्तान), सुदीप चटर्जी, अभिमन्यु ईश्वरन, सुदीप कुमार घरामी, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), रिद्धिमान साहा, शाहबाज अहमद, रितिक चटर्जी, सूरज सिंधु जायसवाल, मोहम्मद कैफ और मुकेश कुमार।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular