परिजनों ने घटना की सही से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लखनऊ में दोस्तों के नेपाल में काम करने गए सोफा कारीगर की संदिग्ध हालात में छत से गिरकर मौत हो गई। मंगलवार को शव मदेयगंज स्थित घर पहुंचा। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उनका कहना था कि काम के दौरान साथियों ने उसकी हत्या कर दी। जबकि ने
.
दोस्तों के साथ काम करने गया था नेपाल
परिजनों का कहना है कि हत्या कर शव छत से फेंका गया है।
रूपपुर खदरा निवासी मोनू गोरखपुर निवासी रिश्तेदारों के साथ 19 अप्रैल को काम के लिए नेपाल गया था। जहां 20 अप्रैल की रात संदिग्ध हालत में मोनू की मौत हो गई। नेपाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। उसके बाद घर से मोनू का भतीजा आकाश गौतम नेपाल गया। मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव लेकर घर पहुंचा। पत्नी अंकिता का कहना कि अल्तमश नाम के ठेकेदार के कहने पर काम पर नेपाल गए थे। 20 अप्रैल को मनोज के युवक ने फोन कर पति के छत से गिरने की बात बताई। पति के साथ मनोज और बबलू भी काम पर गए थे। इंस्पेक्टर मदेयगंज के मुताबिक नेपाल में मोनू की मौत हुई है। परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है।