Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ गैंगरेप केस: आरोपी का एनकाउंटर, साथी भी गिरफ्तार: जंगल में...

लखनऊ गैंगरेप केस: आरोपी का एनकाउंटर, साथी भी गिरफ्तार: जंगल में घेराबंदी के बाद मुठभेड़, पैर में गोली लगने से दबोचा गया संदीप यादव – Lucknow News


लखनऊ21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ के गोसाईगंज में मंदबुद्धि किशोरी से दरिंदगी के बाद फरार चल रहे मुख्य आरोपी संदीप यादव को लखनऊ पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर एनकाउंटर में गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, संदीप ने खुद को घिरता देख फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने के बाद उसे दबोच लिया गया। उसका साथी मायाराम रावत भी गिरफ्तार कर लिया गया।

मुठभेड़ की तीन तस्वीर

मुठभेड़ स्थल पर मौजूद लखनऊ पुलिस की टीम, मौके से बरामद अवैध तमंचा और कारतूस दिखाते हुए। आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की थी।

मुठभेड़ स्थल पर मौजूद लखनऊ पुलिस की टीम, मौके से बरामद अवैध तमंचा और कारतूस दिखाते हुए। आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की थी।

एनकाउंटर के बाद घायल आरोपी संदीप यादव को पुलिस की हिरासत में ले जाया जाता हुआ। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर कार्रवाई कर मुख्य आरोपी को दबोच लिया।

एनकाउंटर के बाद घायल आरोपी संदीप यादव को पुलिस की हिरासत में ले जाया जाता हुआ। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर कार्रवाई कर मुख्य आरोपी को दबोच लिया।

डीसीपी निपुण अग्रवाल और एडीसीपी अमित कुमावत घटनास्थल पर जांच करते हुए।

डीसीपी निपुण अग्रवाल और एडीसीपी अमित कुमावत घटनास्थल पर जांच करते हुए।

घटना के बाद पुलिस अलर्ट, 6 टीमों का गठन

गोसाईगंज थाना क्षेत्र में 14 मार्च को पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई थी। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के निर्देश पर एसीपी मोहनलालगंज के नेतृत्व में 6 टीमें गठित की गईं।

जंगल में छिपे थे आरोपी, पुलिस ने की घेराबंदी

16 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी संदीप यादव और मायाराम मोहनलालगंज के कुबहरा जंगल की ओर भाग रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख संदीप ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। मौके से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए।

महिलाओं के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं’-पुलिस कमिश्नर

इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी निपुण अग्रवाल और एडीसीपी अमित कुमावत मौके पर पहुंचे। पुलिस कमिश्नर ने सख्त लहजे में कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

फास्टट्रैक कोर्ट में चलेगा मामला, होगी सख्त सजा

पुलिस अब इस केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने की तैयारी कर रही है, ताकि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। वहीं, संदीप यादव और मायाराम से पूछताछ की जा रही है कि कहीं इस वारदात में और लोग तो शामिल नहीं थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular