Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ टुडे, 1 दिसंबर- आपके काम की खबर: सैयद मोदी बैडमिंटन...

लखनऊ टुडे, 1 दिसंबर- आपके काम की खबर: सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल, अमीनाबाद और हुसैनगंज में 7 घंटे नहीं आएगी बिजली – Lucknow News



नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 1 दिसंबर रविवार है…

.

हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रॉमा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं।

पढ़िए क्या कुछ है, आपके काम की बातें…

सुविधाएं, जो सीधे आपसे जुड़ी हैं…
कहां बिजली नहीं आएगी?
  • अमीनाबाद में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
  • मानसरोवर क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली प्रभावित रहेगी।
  • हुसैनगंज में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

कहां रहेगा डायवर्जन

  • सुभाष परिवर्तन चौराहा/विश्वविद्यालय की ओर से आईटी चौराहा होते हुए निराला नगर, कपूरथला की ओर जाने वाला यातायात सीधे नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आईटी चौराहा से बांये मुड़कर आगे डिवाइडर से यू-टर्न लेकर आईटी चौराहा होते हुये गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • निराला नगर, कपूरथला से आईटी चौराहा होते हुये सुभाष परिवर्तन चौराहा/विश्वविद्यालय की ओर से जाने वाला यातायात आईटी चौराहा से सीधे ना जाकर आईटी चौराहा से बाएं मुडकर आईटी कॉलेज गेट के सामने से यू-टर्न लेकर आईटी चौराहा होते हुए आवाजाही करेंगे।
  • डालीगंज से निशातगंज की ओर यातायात आईटी चौराहा होते हुए सीधे जा सकेगा लेकिन दाहिने मुड़कर सुभाष परिवर्तन/विश्वविद्यालय की ओर जाने वाला यातायात दाहिने ना मुड़कर आईटी चौराहा पार कर आगे डिवाइडर से यू-टर्न लेकर आईटी चौराहा से बाएं मुड़कर जाएंगे।
  • निशातगंज से डालीगंज की ओर जानें वाला यातायात आईटी चौराहा से सीधे जा सकेगा लेकिन दाहिने मुड़कर निराला नगर/कपूरथला की ओर जाने वाला यातायात आईटी चौराहा पार कर आगे डिवाइडर से यू-टर्न लेकर आईटी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
आज के इवेंट…
आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/खेल
  • सैयद मोदी वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन दोपहर 12 बजे से बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी में फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे।
  • अखिल भारतीय संस्कृत परिषद देववाणी भवन, लखनऊ में भारतीय ज्ञान परम्परा-साहित्य, संस्कृति और कला विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार।
  • लखनऊ विश्वविद्यालय के योग विभाग, फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन की तरफ से सेमिनार का दूसरा दिन ।
  • जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय प्रथम राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह 10 बजे से।
  • केडी सिंह बाबू सोसाइटी की तरफ से हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन सुबह 10 बजे से।
  • सामाजिक संस्था गायत्री जनसेवा संस्थान और नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से हस्त शिल्प महोत्सव का आयोजन दिनांक 18 नवंबर 2024 से 16 दिसंबर 2024 तक कांशीराम सांस्कृतिक स्थल स्मृति उपवन बंगला बाजार, आशियाना लखनऊ।

खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता संबंधित शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर

  • FSDA टोल फ्री हेल्पलाइन मुख्यालय: 18001805533
  • जिला स्तरीय हेल्पलाइन : 915223514492
इलेक्ट्रिक बसों की शिकायत का हेल्पलाइन नंबर
पार्क अपडेट
  • जनेश्वर मिश्र पार्क में टिकट के दाम 5 रुपए बढ़ा दिए गए। अब 15 रुपए देने होंगे।
  • जुरासिक पार्क में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक एंट्री रहेगी। 3 साल से कम के बच्चों की फ्री एंट्री रहेगी।
यूटिलिटी अपडेट
  • लखनऊ में 31 दिसंबर तक आधार कार्ड से संबंधित संशोधन आधार केंद्र पर करा सकते हैं।
बस और ट्रेन की बुकिंग
  • बसों के लिए यहां करें बुकिंग https://upsrtc.up.gov.in/
  • ट्रेन के लिए यहां से करें बुकिंग https://www.irctc.co.in/nget/train-search
पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी
  • 15555 पर कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है।

परिवहन विभाग में टैक्स जमा करने के लिए

  • परिवहन विभाग, लखनऊ में वाहनों का टैक्स जमा करने में अगर समस्या आ रही तो 8005441031 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
कैंपस
  • लखनऊ विश्वविद्यालय में 7 और 8 दिसंबर को होने वाली पीएचडी की प्रवेश परीक्षा को लेकर आज से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इजराइल जाने वाले श्रमिकों का स्किल टेस्ट ITI अलीगंज परिसर में सुबह 10 बजे।
ट्रेनों के शेड्यूल में फेरबदल
  • लखनऊ मंडल के गोंडा-बरूआचक स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक, 12 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।
  • गोमती नगर से 02 से 16 दिसंबर, 2024 तक चलने वाली 15078 गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 04217/04218 वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन 22 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।
  • बांद्रा टर्मिनस से मालदा टाउन के लिए विशेष गाड़ियों का संचालन 30 नवंबर तक रहेगा। लखनऊ मंडल से ट्रेन आवाजाही करेगी।
नई और स्पेशल ट्रेनें
  • पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से स्पेशल 14 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
  • पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से 94 त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा।
फ्लाइट की टाइमिंग में फेरबदल
  • इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं है।
आईआरसीटीसी हेल्पलाइन
  • IRCTC पैकेज की लखनऊ से बुकिंग और जानकारी इस नंबर 8287930922 पर की जा सकती है।

द साबरमती रिपोर्ट

भूलभुलैया 3

सिंघम अगेन

वेनम: द लास्ट डांस

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

लूलू मॉलसुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक।

द साबरमती रिपोर्ट

भूलभुलैया 3

सिंघम अगेन

वेनम: द लास्ट डांस

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

द वाइल्ड रोबोट

लकी बस्कर

क्रॉउन मॉलसुबह 10 और 11 बजे तक।

द साबरमती रिपोर्ट

भूलभुलैया 3

सिंघम अगेन

वेनम: द लास्ट डांस

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

द वाइल्ड रोबोट

लकी बस्कर

शालीमार गेटवेसुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक।
सर्राफा- आज का भाव
ज्वेलरीभाव
सोना

75,910 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)

चांदी89,500 रुपए प्रति किलो
पेट्रोल-डीजल का दाम..
पेट्रोलियमकीमत

पेट्रोल

94.56 रुपए प्रति लीटर
डीजल87.66 रुपए प्रति लीटर
CNG93.96 रुपए प्रति किलोग्राम है
तापमान

अधिकतम 26° डिग्री

न्यूनतम, 12 ° डिग्री

हवा की रफ्तार

15 कि.मी प्रति घंटा

शहर का AQIअधिकतम 350, न्यूनतम 100
आज का मौसमदिन भर धुंध छाई रहेगी।

शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर-

हमसे संपर्क कीजिए यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular