प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हरी झंडी दिखाई जाने के बाद मेरठ से चलकर लखनऊ पहुंची वंदे भारत ट्रेन। चारबाग रेलवे स्टेशन पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मेयर सुषमा खर्कवाल ने लोको पायलट और पैसेंजर्स का माला पहनाकर
.
मेरठ से लखनऊ आने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का चारबाग रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत भाजपा के कई नेता , स्कूल के बच्चे और कई एनजीओ के लोग शामिल हुए । ट्रेन के आने से पहले आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने गीत प्रस्तुत किया। स्कूली छात्रों के बीच में पेंटिंग का मुकाबला हुआ। अच्छी पेंटिंग बनाने वाले छात्रों को बृजेश पाठक ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मेरठ से चलकर पहली बार लखनऊ आने वाली वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए स्कूली छात्र बेहद उत्साहित नजर आए।
छात्रा को सम्मानित करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और अन्य लोग
नौचंदी ट्रेन से यात्रा करके ऊब गए थे
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान कर रहे हैं। साइंस ,टेक्नोलॉजी का क्षेत्र हो या फिर रेल का लगातार प्रदेश की जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है। लंबे समय से हम मेरठ और लखनऊ के बीच चलने वाली नौचंदी ट्रेन में सफर कर रहे थे। हमारे प्रदेश के लोग नौचंदी ट्रेन से चलते-चलते ऊब गए थे। हम प्रधानमंत्री का यूपी की 25 करोड़ जनता की तरफ से धन्यवाद व्यक्त करते हैं कि उन्होंने हमारे बारे में सोचा। यह पीएम मोदी की सोच का नतीजा है कि भारत का चार गुना तेजी से विकास हो रहा है। वंदे भारत ट्रेन भी उसी का हिस्सा है। वंदे भारत ट्रेन से आम आदमी को रफ्तार मिलेगी । समय की बचत होगी जिसका वह सदुपयोग कर सकेगा।

यात्रियों का स्वागत करने के लिए उपस्थित हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी , मेयर सुषमा खर्कवाल और रेलवे अधिकारी
लखनऊ कब पहुँच गए पता ही नही चला
लखनऊ से मेरठ आने वाली वंदे भारत ट्रेन के पहले यात्री कमल चौहान ने कहा की यात्रा करके बहुत मजा आया। उन्होंने बताया कि हम मेरठ से लखनऊ कब पहुंच गए पता ही नहीं चला। हमने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सफर किया बहुत मजा आया। हम लोगों ने सफर को खूब इंजॉय किया। मेरठ रेलवे स्टेशन से लेकर लखनऊ तक हमें किसी प्रकार असुविधा नहीं हुई। वंदे भारत ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त करते हैं।

वंदे भारत में पहली यात्रा करने वाले पूरे परिवार का माला पहनकर किया गया स्वागत
पैसेंजर्स ने यात्रा किया इंजॉय
बरेली से लखनऊ आने वाली अदीबा ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन में यह उनका पहला सफर था। इस ट्रेन का वह बेसब्री से इंतजार कर रही थी। जैसे ही ट्रेन के बारे में जानकारी मिली टिकट बुक कर लिया था। इस ट्रेन में सफर करने के बाद बिल्कुल भी थकान महसूस नहीं हुई। रास्ते में हमें चाय , पानी जैसी सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। चारबाग रेलवे स्टेशन पर हमारा स्वागत फूल माला पहनकर किया गया इससे हमें और भी खुशी मिली। आगे भविष्य में वंदे भारत ट्रेन से सफर जारी रहेगा।

बरेली से आने वाली अदीबा ने बताया यात्रा पता नहीं चली और सुविधाएं भी खूब मिली
माला पहनाकर यात्रियों का हुआ स्वागत
वंदे भारत ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो फूलों से सजी हुई थी। प्लेटफार्म पर सैकड़ो की संख्या में ट्रेन को देखने के लिए लोग उत्साहित नजर आ रहे थे। भीड़ को देखते हुए प्लेटफार्म के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकी तो सवारियों से पूरी भरी हुई थी। बाहर निकलते ही यात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई और माला पहनाया गया। वंदे भारत से सफर करने वाले यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों का मुस्कुरा कर अभिनंदन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्रेन के लिए धन्यवाद कहा।

चारबाग स्टेशन पहुंची फूलों से सजी हुई वंदे भारत ट्रेन