लखनऊ में अब-तक दो दर्जन से अधिक मामले अंसल एपीआई के खिलाफ दर्ज हो चुके हैं।
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल एपीआई के निदेशकों के खिलाफ नौ और धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हुए। निदेशक प्रणव अंसल, सुशील अंसर समेत कर्मचारियों पर प्लाट दिलाने के नाम पर नौ लोगों से करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस मुकदम
.
प्लाट के एग्रीमेंट ने नाम पर हुआ खेल इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक गाजीपुर की भागीरथी वर्मा ने 11.92 लाख रुपए देकर अंसल एपीआई में वर्ष 2011 में एक प्लाट बुक कराया था। उनका कहना है कि एग्रीमेंट होने के बाद 8.92 लाख रुपए खुद और एजेंट को 3.50 लाख रुपए दिए थे। अंसल ग्रुप को 2020 में प्लाट की रजिस्ट्री करानी थी, लेकिन नहीं की। वहीं गोरखपुर गोलघर की अर्चना राय ने 21.09 लाख रुपए देकर प्लाट बुक कराया था, लेकिन नहीं मिला। जिसे उन्होंने मां वैजयंती के नाम से बुक कराया था। इसी तरह सीतापुर के विजय लक्ष्मी नगर निवासी विजय जगवानी ने 5.98 रुपए में, कृष्णानगर विष्णुलोक कालोनी के एसके घोष ने 11.60 लाख रुपए में, जानकीपुरम की प्रियंका ने 8.56 लाख रुपए में, मिर्जापुर के अजय कुमार सिंह ने 8.56 लाख रुपए में, मनोज ने 8.69 रुपए में, कानपुर के रितेश गुप्ता और चौक की आशा मिश्रा ने 14.44 लाख रुपए प्लाट बुक कराए, लेकिन नहीं मिले।